भीड़ के साथ रेलवे ने बढ़ायी सुविधा यूटीएस काउंटर की संख्या में हुई वृद्धिजंकशन पर चल रहा विशेष सफाई अभियान फोटो संख्या-06परिचय- अपनी निगरानी में सफाई करवाते सीएचआइ तारकेश्वर चटर्जी.दरभंगा. छठ के बाद जंकशन पर बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधा के नजरिये से विशेष प्रबंध किये हैं. डीआरएम सुधांशु शर्मा के निर्देश पर जहां विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर की संख्या में भी इजाफा किया गया है. इससे यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है. टिकट लेने में पूर्व की तुलना में काफी सहूलियत हो रही है. उल्लेखनीय है कि छठ के बाद जावक ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ बढ़ जाती है. जाहिर तौर पर जंकशन पर यात्रियों की संख्या में जबर्दस्त उछाल आ जाता है. यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए जहां बोर्ड स्तर से विशेष ट्रेनों की सुविधा दी गयी है, वहीं मंडल स्तर से भी कई निर्देश दिये गये हैं. जंकशन पर सामान्य टिकट के लिए आठ काउंटर संचालित होते थे. एक काउंटर प्लेटफाॅर्म संख्या पांच पर चलता है. इसमें वृद्धि करते हुए काउंटरों की संख्या बढ़ाकर दस कर दी गयी है. इसके लिए सारे उपकरण लगा दिये गये हैं. काउंटर चालू हो गया है. डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव ससमय यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए खुद इसकी निगहबानी कर रहे हैं. इधर डीआरएम के निर्देश पर जंकशन पर विशेष सफाई अभियान जोर-शोर से चल रहा है. भीड़ बढ़ने के बावजूद प्लेटफार्म चकाचक नजर आ रहा है. सीएचआइ तारकेश्वर चटर्जी खुद मुस्तैद रह इस काम को करवा रहे हैं. इधर जानकारी के मुताबिक बतौर खाद्य निरीक्षण अधिकारी श्री चटर्जी ने कई स्टॉलों की जांच भी की. वहां से प्लास्टिक के कुछ सामान को जब्त कर नष्ट भी कर दिया. आगे भी इस अभियान को जारी रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
भीड़ के साथ रेलवे ने बढ़ायी सुविधा
भीड़ के साथ रेलवे ने बढ़ायी सुविधा यूटीएस काउंटर की संख्या में हुई वृद्धिजंकशन पर चल रहा विशेष सफाई अभियान फोटो संख्या-06परिचय- अपनी निगरानी में सफाई करवाते सीएचआइ तारकेश्वर चटर्जी.दरभंगा. छठ के बाद जंकशन पर बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधा के नजरिये से विशेष प्रबंध किये हैं. डीआरएम सुधांशु शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement