दरभंगा : प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की आराधना के लिए शहर में जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की गयी. जेपी चौक पर भगवानदास मुहल्ला में पूजा समिति की ओर से भव्य आयोजन किया गया.
वहीं मदारपुर में सूर्यदेव पूजा समिति ने भी उल्लास के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की. किलाघाट पुल के समीप भी अनुष्ठान हुआ. शिवाजीनगर, मौलागंज सहित करीब दर्जन भर स्थल पर भगवान की आराधना भक्तों ने की.
छट्ठी पोखर पर भी परंपरानुरूप विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सात घोड़ों वाले रथ पर सवार भगवान सूर्यदेव की विभिन्न भाव-भंगिमा वाली प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचती रही. सत्य के देव भगवान सूर्य से मनवांछित फल प्राप्ति के लिए आशीर्वाद ग्रहण करनेवालों का तांता लगा रहा. पूजा-पंडालों में बुधवार की दोपहर से भीड़ बढ़ गयी. छठ पूजा संपन्न करने के पश्चात भक्तों ने इन स्थलों की ओर रूख किया.