15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा स्थापित कर जगह-जगह हुई सूर्यदेव की पूजा

दरभंगा : प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की आराधना के लिए शहर में जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की गयी. जेपी चौक पर भगवानदास मुहल्ला में पूजा समिति की ओर से भव्य आयोजन किया गया. वहीं मदारपुर में सूर्यदेव पूजा समिति ने भी उल्लास के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की. किलाघाट पुल के समीप भी अनुष्ठान हुआ. शिवाजीनगर, […]

दरभंगा : प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की आराधना के लिए शहर में जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की गयी. जेपी चौक पर भगवानदास मुहल्ला में पूजा समिति की ओर से भव्य आयोजन किया गया.

वहीं मदारपुर में सूर्यदेव पूजा समिति ने भी उल्लास के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की. किलाघाट पुल के समीप भी अनुष्ठान हुआ. शिवाजीनगर, मौलागंज सहित करीब दर्जन भर स्थल पर भगवान की आराधना भक्तों ने की.

छट्ठी पोखर पर भी परंपरानुरूप विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सात घोड़ों वाले रथ पर सवार भगवान सूर्यदेव की विभिन्न भाव-भंगिमा वाली प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचती रही. सत्य के देव भगवान सूर्य से मनवांछित फल प्राप्ति के लिए आशीर्वाद ग्रहण करनेवालों का तांता लगा रहा. पूजा-पंडालों में बुधवार की दोपहर से भीड़ बढ़ गयी. छठ पूजा संपन्न करने के पश्चात भक्तों ने इन स्थलों की ओर रूख किया.

भगवानदास मुहल्ला में समिति के प्रधान महासचिव नवीन सिन्हा की अगुवाई में अन्य सदस्य व अधिकारी जहां जुटे रहे वहीं मदारपुर में सामंत कुमार, मनोज सहनी, रोहित कुमार, अवधेश कुमार, मोनू, टिंकू आदि आगंतुक भक्तों की सहायता में तत्पर दिखे.
बागमती नदी में भगवान सूर्य की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी. इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमा नदी के बीचोबीच चारों ओर एक समान गति से घूम रही थी. यहां चारों ओर से छिटक रही सतरंगी रोशनी अलौकिक नजारे का एहसास करा रहा था. अधिकांश स्थलों पर 19 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा. कई जगह अन्य दिन भी विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें