पत्नी ने दे रही थी सूर्य को अर्घ, इधर घर में पति ने लगा ली फांसी बहेड़ी . छठ की संघ्या सूर्य को अर्घ देकर घर लौटी सीमा गांव की सोनिया देवी फंदे से लटके पति के शव को देख बेहोश हो गयी. सोनिया का पति फुलेश्वर मुखिया (42) अपने परिवार की लाचारी से तंग आकर घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर गांव में पूरे दिन मातमी सन्नाटा छा गया. बताया जाता है कि सोनिया देवी अपने चार पुत्री एवं दोनों पुत्र के साथ छठ घाट पर सूर्य को अर्घ देने के लिये गयी थी. इसी बीच फुलेश्वर अपने घर में ही फंदे से लटक कर जीवन लीला का अंत कर दिया. घाट से लौटे उनके परिवार वाले घर का दरवाजा खुला देख कुछ देर लिए चौंक पड़े, लेकिन उन्हें क्या मालूम की घर में उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. पिता को फंदे से लटका देख सोनिया के साथ उनके छह संतान दहाड़ मार कर विलाप करने लगे. परिजनों की चीख पर आये पड़ोस के लोगों ने शव को नीचे उतार कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने देर रात शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आरएस पासवान ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पत्नी ने दे रही थी सूर्य को अर्घ, इधर घर में पति ने लगा ली फांसी
पत्नी ने दे रही थी सूर्य को अर्घ, इधर घर में पति ने लगा ली फांसी बहेड़ी . छठ की संघ्या सूर्य को अर्घ देकर घर लौटी सीमा गांव की सोनिया देवी फंदे से लटके पति के शव को देख बेहोश हो गयी. सोनिया का पति फुलेश्वर मुखिया (42) अपने परिवार की लाचारी से तंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement