21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदी से लदे पिकअप वैन को चोरों ने हाइवे से उड़ाया

दरभंगा : एनएच 57 हाइवे पर मंगलवार की मध्य रात्रि में आदी से लदी एक बोलेरो पिकअप वैन को वाहन चोर गिरोह ने उड़ा ले गया. आदी लदा वाहन सिल्लीगुड़ी से हाजीपुर जा रहा था. इसी बीच घात लगाये वाहन चोरों ने उसे हाइटेक कर लिया. चोरों ने उसपर सवार वाहन मालिक व चालक को […]

दरभंगा : एनएच 57 हाइवे पर मंगलवार की मध्य रात्रि में आदी से लदी एक बोलेरो पिकअप वैन को वाहन चोर गिरोह ने उड़ा ले गया. आदी लदा वाहन सिल्लीगुड़ी से हाजीपुर जा रहा था. इसी बीच घात लगाये वाहन चोरों ने उसे हाइटेक कर लिया. चोरों ने उसपर सवार वाहन मालिक व चालक को उतारकर मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकला.

भागने के क्रम में फोरलेन के हीरा पेट्रौलियम के निकट उसपर लदा आदी की बोरी को नीचे सड़क किनारे फेंक दिया. बुधवार को सुबह जब स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए घर से बाहर निकला तो किसी की उस बोरी की ढेर पर नजर पड़ी. नजदीक आकर देखने से बोरी में आदी भरा था. हालांकि आदी सड़क पर काफी दूर तक छितराया हुआ था.

गांवाले को इसकी सूचना मिलते ही सभी दौड़ पड़े. इधर वाहन मालिक सूरज कुमार ने भालपट्टी ओपी पहुंचकर इसकी सूचना दी. ओपी अध्यक्ष मो खुशबुद्दीन ने शीघ्र खोजबीन करना शुरू कर दिया. वहीं बुधवार को सुबह किसी ने मब्बी पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने व्यापारी के सामान को सुरक्षित कर चौकीदार को लगा दिया गया. गाड़ी बरामदगी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें