दरभंगा : एनएच- 57 पर जमालचक गांव के निकट दीपावली के दिन बुधवार की दोपहर करीब 3.30 बजे कार एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी. हादसे में मोटसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये एवं कार में सवार एक ही परिवार के भाई व छोटे-छोटे पांच बच्चे बाल बाल बच गये.
कार में सवार बच्चों की मां भी जख्मी हो गयी. दुर्घटना में इंडिका गाड़ी नंबर (डीएल आइसी जे- 2889) के आगे दांये भाग का हेडलाइट व बंफर चकनाचूर हो गया. मृत चालक का नाम मो. दस्तगीर (30) है. उसके पिता मो. मोजीबुर रहमान ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार घायल दोनों युवकांें में जमालचक निवासी मो. उजैर का पुत्र मो. शमशाद एवं मो. कयूम के पुत्र मो. रियाज का नाम शामिल है. घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची.
उन्होंने सभी जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गयी. डाक्टर मो. दस्तगीर को डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच पहुंचते ही चालक मो. दस्तगीर को डाक्टरों ने देखा तो उसे मृत पाया. गुुरुवार को पुलिस लाश की पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार कमतौल थाना के नवाब बरियौल निवासी मो. दस्तगीर अपनी बहन रेहाना व उसके छोटे-छोटे पांच बच्चों को लेकर इंडिका कार से मंगलवार को ही मधुबनी जिला के रामपुर कपलेश्वर अपनी मौंसी के यहां गया था. बुधवार को सभी वहां से अपने घर नवाब बरियौल लौट रहे थे.
इसी बीच जमालचक गांव के निकट वाहन की तेज रफ्तार के चलतें मोटरसाइकिल में टक्क र मारते हुए 200 फीट की दूरी पर हवा में लहराता हुआ फोरलेन के दूसरे लेन मंे जा गिरी. इस हादसे में वाहन चला रहे मो. दस्तगीर का सिर फट गया एवं उसके बहन का बायंा ठेहुना कट गया. इधर मब्बी ओपी अध्यक्ष माहदेव कामति ने बताया कि मृतक की लाश को उसके परिजन को सौंप दिया गया है और कांड दर्ज कर ली गयी है.