Advertisement
महागंठबंधन की जीत से नेता-कार्यकर्ता गदगद
सिद्दीकी ने दी मिश्री लाल को पटखनी दरभंगा : जिले के हॉट सीट के रूप में शुमार अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी एक बार फिर अपने जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे. यह उनकी सातवीं जीत है. लालू प्रयाद यादव एवं नीतीश कुमार दोनों के काफी करीबी माने […]
सिद्दीकी ने दी मिश्री लाल को पटखनी
दरभंगा : जिले के हॉट सीट के रूप में शुमार अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी एक बार फिर अपने जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे. यह उनकी सातवीं जीत है.
लालू प्रयाद यादव एवं नीतीश कुमार दोनों के काफी करीबी माने जाने वाले सिद्दीकी प्रदेश के कद्दावर नेता हैं. जदयू एवं राजद के गंठबंधन होने के बाद एक समय यह भी चर्चा हुई थी राजद सरकार में शामिल होगा और सिद्दीकी उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
हालांकि बाद में राजद ने बाहर से समर्थन देने की घोषणा की. इस बार जो बिहार में मंत्रिमंडल का गठन होगा उसमें अब्दुलबारी सिद्दीकी को खासा महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलना तय माना जा रहा है. पिछली बार अलीनगर से राजद प्रत्याशी के रूप में उन्होंने जदयू के प्रभाकर चौधरी को करीब पांच हजार मतों के अंतर से हराया था. इस बार उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मिश्री लाल यादव को करीब 17 हजार से अधिक वोटों से हराया.
उन्होंने कहा कि बिहारियों ने अपने अपमान का बदला ले लिया है. बिहार में बिहारियों की ही चलेगी. यह विचारधारा की लड़ाई थी. यह जीत गरीब गुरबों की है. इन्हें न्याय के साथ विकास चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement