दरभंगाः लनामिवि के संयोजकत्व में चल रहे पूर्वी क्षेत्र टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया. इस दौरान जहां विभिन्न कॉलेजों में नियुक्त बड़बोले पीटीआइ तथा कथित खेलप्रेमी की परछाई भी नजर नही ंआयी वहीं अनुभवी व समर्पित खेल प्रेमियों तथा यूथ बिग्रेड की विशेष सक्रियता नजर आयी. इन्हीं लोगों के भरोसे यहां तीन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करने में विवि खेल पदाधिकारी डॉ अजयनाथ झा को सफलता मिल सकी. मालूम हो कि करीब चार दशक बाद एक साथ तीन प्रतियोगिताओं का मेजबानी लनामिवि को मिली. इसकी शुरुआत महिला कबड्डी से हुई. दूसरा आयोजन महिला वालीबॉल का हुआ. वहीं पुरुष वालीबॉल से इसका समापन किया गया. खेल प्रेमी मगन चौधरी के साथ मणि सिंह, खेल विभाग के चंद्रकांत झा, एमएलएसएम के अरूण कुमार झा, देवकी नंदन लाल कर्ण, रघुनंदन लाल कर्ण, एसएन ठाकुर, सुधीर कुमार,डॉ कौशल किशोर ठाकुर, मनीष राज, पवन सहनी, राजश्री, फुलेश्वर कुमार मंडल, विभाष कुमार, महेश पासवान आदि प्रमुख थे.
निर्णायक मंडल भी पुरस्कृत
दरभंगाःपूर्वी क्षेत्र अंतर विवि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाह करने वालों को लनामिवि ने पुरस्कृत किया. इसमें चीफ रेकरी जयनिवास पांडे के अलावा राष्ट्रीय पैनल के रेफरी प्रणव कुमार राय, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार, करूणोश कुमार शामिल थे.
इसके अलावा बॉल ब्याय की भूमिका निभाने वालों सतीश कुमार, बैद्यनाथ कुमार, सूरज, अजय, अतुल, अशरफ, मुकुंद चौधरी, विक्रम को भी पुरस्कृत किया गया.