दरभंगाः दरभंगा के पांच छात्र-छात्राओं ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट-2013 की परीक्षा पास करने में सफलता पायी है. उर्दू बाजार, दरभंगा निवासी शमी अहमद की पुत्री गुंजा परवीन, स्व हरिनंदन कंठ व वंदना कंठ के पुत्र मनोज कुमार, जंग बहादुर सिंह व वैजयंती देवी के बेटे सुजीत कुमार, धरौरा, बेनीपुर निवासी राम नारायण मिस्त्री के पुत्र मंजय कुमार व केएम टैंक निवासी विमल कुमार ने नेट 2013 में सफलता पायी है.
इन सबों की सफलता से परिजनों सहित पूरे इलाके में हर्ष है. उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी के क्रम में बंगाली टोला स्थित लक्ष्य सिविल सेवा संस्था के शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लक्ष्य सिविल सेवा संस्था के निदेशक आलोक नाथ झा व सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है.