17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणाओं तक सिमटा वोट बहष्किार का मामला

घोषणाओं तक सिमटा वोट बहिष्कार का मामलाडेढ दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई थी वोट बहिष्कार की घोषणादरभंगा. चुनावी माहौल में ध्यानाकर्षण के लिए मतदान बहिष्कार की घोषणाएं तो खूब हुई, लेकिन मतदान का बहिष्कार कहीं भी नहीं हुआ. इसे वोटर की समझदारी कहें या अधिकारियों की पहल का नतीजा. वजह जो भी रहा हो […]

घोषणाओं तक सिमटा वोट बहिष्कार का मामलाडेढ दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई थी वोट बहिष्कार की घोषणादरभंगा. चुनावी माहौल में ध्यानाकर्षण के लिए मतदान बहिष्कार की घोषणाएं तो खूब हुई, लेकिन मतदान का बहिष्कार कहीं भी नहीं हुआ. इसे वोटर की समझदारी कहें या अधिकारियों की पहल का नतीजा. वजह जो भी रहा हो जिले में एक भी बूथ पर मतदान बहिष्कार की सूचना नहीं मिली. जानकार तो इसे छुटभैये नेताओं की छपास रोग को ही वजह मान रहे हैं जो इनलोगों ने अखबार और चैनलों में जगह पाने के लिए बहिष्कार की घोषणाएं की. जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध आंकड़ों की माने तो जिले के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बूथों पर मतदान बहिष्कार की घोषणाएं विभिन्न समस्याआें को लेकर की गयी थी. इसमें बहादुरपुर क्षेत्र के पिड़री पंचायत के बूथ संख्या 170, 171 और 172 पर तथा बहादुरपुर के 146 और 147, हनुमाननगर क्षेत्र के फुलवरिया गांव के बूथ संख्या 71, बिरौल के एक बूथ, सिंहवाड़ा, कुशेश्वर और बहेड़ी के एक-एक बूथों पर वोट बहिष्कार की घोषणाएं की गयी थी. इसी प्रकार जाले के मुरैठा स्थित बूथ संख्या 93, बिरौल के कमरकला पंचायत, किरतपुर के नरकटियां गांव, बेनीपुर का कन्हैय गांव तथा कुशेश्वरस्थान का मधुबन इलाके से ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर मतदान बहिष्कार की घोषणाएं की थी. इस बाबत मतदान बहिष्कार की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी थी. इन सूचनाओं पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और मतदान का बहिष्कार नहीं करने की अपील की. इसका उपाय सुझाते हुए अधिकारियों की टीम ने बताया कि मतदान का बहिष्कार किसी भी समस्या का निदान नहीं बल्कि मतदान करना ही समस्या का हल है. इस क्रम में उन्हें बताया गया कि अगर आप के क्षेत्र से लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी पर आपका भरोसा नहीं जमता तो आप नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जतायें. इन बातों को समझाने के तरीके और लगातार अधिकारियों की क्षेत्र में पहुंच को देखते हुए लोगों ने भी ठान लिया कि मतदान करना है बहिष्कार नहीं. इसका परिणाम हुआ कि एक भी बूथ पर मतदान बहिष्कार की सूचना नहीं मिली. बहिष्कार नहीं होने से प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. वहीं मतदान का प्रतिशत भी बूम करके बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें