दरभंगाः डीएम कुमार रवि ने हादसा रहित दीपावली मनाने का आहवान जिलावासियों से किया है. उन्होंने दीपावली, छठ व मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों व आमलोगों से अपील की है. डीएम ने पटना में हुई वारदात के मद्देनजर अधिक सचेत रहने को कहा है. शुक्रवार को विधि-व्यवस्था की विशेष बैठक में डीएम ने यह निर्देश दिया है.
तेज आवाज के पटाखों पर पाबंदी
डीएम ने हादसा रहित दीपावली मनाने के लिए तेज आवाज वाले पटाखे तथा लड़ी वाले पटाखे के प्रयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. उन्होंने एसडीओ तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिना लाइसेंस के पटाखे के दुकान पर छापामारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने रिहायशी इलाकों में पटाखें के संग्रह पर भी रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले जगहों पर ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थो का प्रयोग वर्जित होगा. रात दस बजे से सुबह छह बजे तक पटाखें का उपयोग पर पाबंदी लगा दी है. उन्होंने जुआ खेलने पर रोक लगाने तथा छापामारी करने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है.
भीड़-भाड़ वाले जगहों पर रखे निगाह
डीएम ने छठ पर्व के अवसर पर खतरनाक घाटों को चिन्हित करने, रोशनी एवं सफाई की मुकम्मल व्यवस्थ कराने का निर्देश दिया. उन्होंने भीड़ वाले जगहों पर गलत तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर सभी अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस में 25 लोगों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. इसके लिए एसडीओ सेक्टर का निर्धारण करेंगे. लाउडस्पीकर का प्रयोग अनुमति प्राप्त कर ही करेंगे. डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
अजनबी पर रखें निगाह
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार एकले ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि बदली हुई परिस्थिति में हमें अपने पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक आक्रामक बनाने की आवश्यकता है, ताकि हम अधिक से अधिक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. उन्होंने कहा कि छठ के पूर्व ही सभी छठ घाटों की एंटी सैबोरेज टेस्ट कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच पूर्व से ही कराये जा रहे हैं. उन्होंने 107 एवं 116 के समय की समीक्षा करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया तथा आवश्यकतानुसार कार्य करने पर बल दिया.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाले जायेंगे. सभी थानों में वीडियोग्राफी के व्यवस्था की जाएगी. साथ ही चौकीदारों की थाना स्तरीय परेड कराने का निर्देश देते हुए बाहर से आने वाले अजनबी लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.
शांति समिति की बैठक करें
बैठक में उन्होंने मुहर्रम समिति तथा शांति समिति के साथ थानाध्यक्षों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी की बैठक करने का निर्देश दिया. सभी चौकीदारों को मंदिर, मसजिद की निगरानी करने का निर्देश मुहर्रम पर्व तक दिया गया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अनुमति प्राप्त कर मुख्यालय छोड़ेंगे. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से थाना वाइज स्थितियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक में अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सभी एसडीओ, सभी डीएसपी, सभी डीसीएलआर, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.