गौड़ाबौराम से लाइव……. मतदान पर्ची पर नहीं कर सके मतदान गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के सुपौल पंचायत के दर्जनों लोग पहचान पत्र नहीं होने के कारण मतदान करने से वंचित रह गये. बीएलओ के द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त मतदान पर्ची पर 102 नंबर बूथ पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें मतदान नहीं करने दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने कहा कि उनका पहचान पत्र बीएलओ के माध्यम से उनतक नहीं पहुंच सका है. लेकिन मतदान पर्ची बीएलओ ने उपलब्ध कराया है. जिसपर हमारी फोटो लगी है. बावजूद इसके हमें मतदान नहीं करने दिया गया. उन्होंने इसकी शिकायत वहां मौजूद अधिकारियों से की, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी. जिम्मेवारी निभाने आया हूंविशनपुर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 101 व 102 को आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा हासिल था. यहां आदर्श बूथ पर उपलब्ध सारी सुविधाएं मौजूद थी. बैठने के इंतजाम, चाय-पानी की व्यवस्था बूथ को सजाया गया था. रौशनी की व्यवस्था भी की गयी थी. यहां पहुंचे मतदाता गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. लाठी के सहारे बूथ संख्या 102 पर पहुुंचे विशनपुर गांव निवासी केदार झा (75) ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अपने उत्साह को बांटते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमारी भी कुछ जिम्मेवारी है. इसे निभाने आया हूं.बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी, बदले गये इवीएमगौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 131, 201 और 148 पर इवीएम की गड़बड़ी सामने आने पर उसे बदल दिया गया. इन बूथाें पर इवीएम खराब होने की वजह से मतदान कुछ देर बाधित रहा. फिर बाद में इवीएम बदले जाने पर मतदान शुरू कराया गया. इसमें कहीं दस से बीस मिनट का वक्त लगा. इधर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही से क्षेत्र में पूरे दिन हलचल बनी रही. सड़कों पर या उसके किनारे लोगाें का जमघट नहीं दिख रहा था. सुरक्षा बलों की चौकसी से मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
गौड़ाबौराम से लाइव……. मतदान पर्ची पर नहीं कर सके मतदान
गौड़ाबौराम से लाइव……. मतदान पर्ची पर नहीं कर सके मतदान गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के सुपौल पंचायत के दर्जनों लोग पहचान पत्र नहीं होने के कारण मतदान करने से वंचित रह गये. बीएलओ के द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त मतदान पर्ची पर 102 नंबर बूथ पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें मतदान नहीं करने दिया. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement