बाइक की ठोकर से जख्मी, मौत
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के कोठबन्ना निवासी (60) वर्षीय ढोढ़ाय शर्मा को श्रीरामपुर में बक्खो टोली के निकट अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए बहेड़ा पीएचसी लाया, जहां उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.