3 से कर्मी जायेंगे चुनाव कार्य में डीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था रहेगा भगवान भरोसेइमरजेंसी वार्ड के कर्मी चुनाव कार्य से हुए मुक्तमेडिकल कॉलेज का पठन-पाठन रहेगा बाधितदरभंगा. डीएमसीएच के अधिकांश कर्मियों को चुनाव में लगाये जाने से 3 से 5 नवंबर तक ऑपरेशन, पैथोलॉजिकल जांच, रेडियोलॉजिकल जांच, भोजन, दवा भंडार समेत अन्य व्यवस्था पूर्णत: बाधित रहेगी. मात्र इमरजेंसी वाले मरीजों के इलाज की व्यवस्था रहेगी. छात्रों का पठन-पाठन और प्रायोगिक कक्ष पूर्णत: ठप रहेगा. 600 मरीज रहेंगे भूखेअस्पताल में भर्ती लगभग 600 मरीजोंं के भोजन के लिए मात्र एक कर्मी को चुनाव से मुक्त किया गया है. इतने मरीजों के दो पालियों का भोजन बनाने और वितरण के लिए करीब दो दर्जन कर्मियों की आवश्यकता है. वर्तमान में 14 कर्मी कार्यरत हैं. इसमें भी एक कर्मी को छोड़कर शेष कर्मियों को चुनाव कार्य में गा दिया गया है. इसके अलावा दवा भंडार, पैथोलॉजिकल जांच भी प्रभावित रहेगा. हालांकि सर्जिकल भवन का एक्स-रे जांच घर चालू रहेगा.इन्हें लगाया गया है चुनाव मेंडीएमसीएच के शल्य सहायक, तृतीय, चतुर्थ वर्गीय और लैब तकनीशियनों समेत 243 कर्मियों में से 25 कर्मियों को इमरजेंसी उपचार के लिए छोड़ा गया है. मेडिकल कॉलेज के भी लैब तकनीशियन, तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मियों को लगाया गया है. जबकि एक्स-रे के एक तकनीशियन और चतुर्थ वर्गीय कर्मी, फार्माशिष्ट, लैब तकनीशियन, क्षेत्रीय रक्त अधिकोष, क्लीनिकल जांच घर के दो-दो इमरजेंसी वार्ड और सीओटी के सभी शिफ्टों के कर्मियों को चुनाव से मुक्त किया गया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम के एक कर्मी सहित पांच कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त किया गया है. इसके साथ डेढ़ दर्जन ठेका पर बहाल कर्मियों को भी चुनाव कार्य से मुक्त किया गया है. डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों को भी चुनाव कार्य से मुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
3 से कर्मी जायेंगे चुनाव कार्य में
3 से कर्मी जायेंगे चुनाव कार्य में डीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था रहेगा भगवान भरोसेइमरजेंसी वार्ड के कर्मी चुनाव कार्य से हुए मुक्तमेडिकल कॉलेज का पठन-पाठन रहेगा बाधितदरभंगा. डीएमसीएच के अधिकांश कर्मियों को चुनाव में लगाये जाने से 3 से 5 नवंबर तक ऑपरेशन, पैथोलॉजिकल जांच, रेडियोलॉजिकल जांच, भोजन, दवा भंडार समेत अन्य व्यवस्था पूर्णत: बाधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement