21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं : करात

एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं : करात फोटो संख्या- 26परिचय- सभा को संबोधित करती वृंदा करातदरभंगा. माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि एनडीए के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा नहीं है. वह जनता के मुद्दों से भटककर गोमांस व पड़ोसी देश में पटाखा फोड़ने की बातों में उलझाकर जनता […]

एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं : करात फोटो संख्या- 26परिचय- सभा को संबोधित करती वृंदा करातदरभंगा. माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि एनडीए के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा नहीं है. वह जनता के मुद्दों से भटककर गोमांस व पड़ोसी देश में पटाखा फोड़ने की बातों में उलझाकर जनता को बरगला रही है. यह बातें उन्होंने शुक्रवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित जनसभा में कही. माकपा के शहरी प्रत्याशी अविनाश कुमार ठाकुर के समर्थन में आयोजित सभा में श्रीमती करात ने कहा कि डेढ़ साल में एनडीए सरकार ने देश की जनता से किये एक भी वायदे पूरे नहीं किये. उनके पास न तो नीति है और न ही सिद्धांत. अपने संबोधन में उन्होंने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने भी गरीब जनता को ठगने का काम किया है. लालू प्रसाद तो पहले से बंदोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट के विरोधी रहे हैं. नीतीश भी इसी राह पर चल रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा की राशि में केंद्र सरकार कटौती कर जनता के साथ हकमारी कर रही है. सभा में माकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. डीएमसीएच को एम्स का दर्जा देने, जलभराव की समस्या बरकरार रहने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की चरमरायी स्थिति को संभालने में भी राज्य सरकार विफल रही. सभा को प्रत्याशी अविनाश कुमार ठाकुर ने भी संबोधित किया. इस मौके पर प्रमोद सिंह समेत कई माकपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें