25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा आयेगी तो मिलेगी चौबीस घंटे बिजली : रविशंकर

भाजपा आयेगी तो मिलेगी चौबीस घंटे बिजली : रविशंकर फोटो::::::::19,20परिचय : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, कार्यशाला मौजूद कार्यकर्ता.एनडीए कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में संचार मंत्री रविशंकर ने कार्यकर्ताओं में भरा जोशकमतौल. भाजपा आएगी तो चौबीस घंटे बिजली मिलेगी. सड़कें चकाचक होंगी. पानी मिलेगा. कृषि का विकास होगा. एक बार भाजपा के पक्ष […]

भाजपा आयेगी तो मिलेगी चौबीस घंटे बिजली : रविशंकर फोटो::::::::19,20परिचय : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, कार्यशाला मौजूद कार्यकर्ता.एनडीए कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में संचार मंत्री रविशंकर ने कार्यकर्ताओं में भरा जोशकमतौल. भाजपा आएगी तो चौबीस घंटे बिजली मिलेगी. सड़कें चकाचक होंगी. पानी मिलेगा. कृषि का विकास होगा. एक बार भाजपा के पक्ष में वोट दें, बिहार को चमका देंगे़ पूरा एनडीए एक है़ बिहार को आगे ले जाना है़ बूथ स्तर तक घर-घर जाकर लोगों को यही बात समझाना है़ उक्त बातें संचार मंत्री रविवशंकर प्रसाद ने एनडीए कार्यकर्ताओं की आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. टीबीएस उच्च विद्यालय ब्रहृमपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में दो मुद्दे हैं. पहला पीएम बिहार का विकास करने की बात कह रहे हैं. डिजिटल इण्डिया और मेक इन इण्डिया पर काम हो रहा है़ वहीं दूसरी ओर महागंठबंधन वालों का एक ही फंडा है, किसी भी तरह बिहार में पीएम के विजय रथ को रोकना़ लालू जी अभी भी युवाओं को लाठी में तेल पिलाने की बात समझा रहे हैं. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. भाजपा जात-पात से उपर उठकर राजनीति करती है़ पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने बूथ जीता, चुनाव जीता का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा और पीएम की मंशा से लोगों को अवगत कराने की अपील की. सभा की अध्यक्षता और संचालन जाले और सिंहवाड़ा मंडल अध्यक्ष क्रमश: राघवेंद्र प्रसाद एवं विजय चौधरी ने किया़ इस अवसर पर विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मंचासीन रहे़ इससे पहले दोनों मंडल अध्यक्ष द्वारा अपने क्षेत्राधीन पंचायतवार विगत चुनाव में भाजपा को पड़े वोट के बारे में जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें