18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के अलग होते ही ठप हुआ विकास कार्य

भाजपा के अलग होते ही ठप हुआ विकास कार्य जनसंपर्क में भाजपा उम्मीदवार ने मतदाताओं से की अपील फोटो संख्या- 15परिचय- पदयात्रा के दौरान जनसंपर्क करते भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी. दरभंगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने रविवार को शहरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान निकले कार्यकर्ता व […]

भाजपा के अलग होते ही ठप हुआ विकास कार्य जनसंपर्क में भाजपा उम्मीदवार ने मतदाताओं से की अपील फोटो संख्या- 15परिचय- पदयात्रा के दौरान जनसंपर्क करते भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी. दरभंगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने रविवार को शहरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान निकले कार्यकर्ता व समर्थकों के जत्थे का नेतृत्व सांसद कीर्ति आजाद कर रहे थे. श्री सरावगी ने शहर के वार्ड 12, 13 व 14 का सघन दौरा किया. इसमें एक-एक घर जाकर मतदाताओं से राजग की सरकार प्रदेश में भी बनाने की अपील करते हुए अपने पक्ष में मत देने का आग्रह किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने राजग को पिछले चुनाव में जनसमर्थन दिया था, जिसके साथ मौजूदा सरकार के मुखिया ने विश्वासघात किया. जबतक भाजपा प्रदेश सरकार में साथ थी, विकास का पहिया तेजी से घूम रहा था. जितने काम दिखते हैं वे भाजपा के अधीन रहे मंत्रालय से जुड़े हैं. जिस दिन राजग से नाता तोड़ा गया, विकास ठप पड़ गया. जंगलराज-2 की शुरूआत हो गयी. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश-दुनिया में भारत का मान बढ़ा रही है. आधारभूत विकास हो रहा है. यहां भी यह एनडीए सरकार बनने के बाद ही संभव होगा. उन्होंने कटहलबाड़ी, नोनियां टोली, भंडार चौराहा, दिवानी तकिया, रेलवे कॉलोनी, डॉ कोले निवास, मिलन विवाह भवन, जानकी नगर, चूनाभट्ठी, बंगाली कॉलोनी आदि का भ्रमण किया. इस दौरान असीम मुखर्जी, दीपक महतो, लेखनाथ झा, राजेश चौबे, राकेश महासेठ, दिग्विजय नाथ, गुड्डू मंडल, गणेश मंडल, मनोज राम, बीके श्रीवास्तव, पार्षद निशा कुमारी, मीडिया प्रभारी विनीत कुमार वर्मा सहित दर्जनों समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें