17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब बंदोबस्ती में नियम की अनदेखी

तालाब बंदोबस्ती में नियम की अनदेखी एसडीओ से शिकायतबेनीपुर. अलीनगर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य सुंदरम सहनी ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर समिति की मंत्री शांति देवी पर सरकारी तालाब बंदोबस्ती में नाजायज रकम लेकर नियम के विरुद्ध सैरात (तालाब) बंदोबस्ती कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि जुलाई […]

तालाब बंदोबस्ती में नियम की अनदेखी एसडीओ से शिकायतबेनीपुर. अलीनगर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य सुंदरम सहनी ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर समिति की मंत्री शांति देवी पर सरकारी तालाब बंदोबस्ती में नाजायज रकम लेकर नियम के विरुद्ध सैरात (तालाब) बंदोबस्ती कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि जुलाई 12 से 30 जून 12 तक उनके पिता स्व. सुकन सहनी के नाम बेलदारी पोखर दाथ का पट्टा दिया गया और उस दिन से वह सालाना 2016 रुपये जमा कर तालाब में मछली पालन कर रहा था. इसी बीच उनके पिता का देहांत हो गया. उसके बाद नियम के प्रतिकूल मंत्री ने अधिक रकम लेकर हरिसिंहपुर के संजय सहनी के नाम साटा बना दिया साथ ही उनके द्वारा जबरन एक बार उक्त तालाब से उनकी मछली मार ली. पुन: मछली मारने का योजना बने रहे हैं. इस कारण कभी भी शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. श्री सहनी ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि दर्जनों फर्जी पट्टा बनाकर नियम के विरुद्ध दूसरे दूसरे लोगों के नाम अवैध राशि वसूली कर सरकारी सैरात बेच दिये हैं. एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहेड़ा थाना को यथाशीघ्र जांच प्रतिवेदन देने तथा उक्त स्थल पर शांति व्यवस्था बहाल रखने का आदेश दिया. मजे की बात यह है कि एसडीओ के उक्त आदेश के बावजूद 24 अक्टूबर को उक्त लोगाें ने विवादित तालाब से मछली मार ली. विकलांग सुंदरम सहनी थाना का चक्कर लगाते रह गये. इस संबंध में समिति की मंत्री से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल की घंटी बजती रही और वे फोन नहीं उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें