जवान :हायाघाट. दुर्गा पूजा, मुहर्रम व विधानसभा चुनाव को लेकर एपीएम थाना, हायाघाट एवं पतोर ओपी की पुलिस ने सोमवार को बीएसएफ जवानों के साथ मिल कर विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला़ एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने रतनपुरा, ब्रहमोतरा, नवटोल, शोभेपट्टी,
थलवारा, इंदिरानगर आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला़ वहीं हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में हथौड़ी, रसूलपुर, बासडीह,
हायाघाट बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया़ दूसरी ओर पतोर ओपीध्यक्ष पवन कुमार ने भी पनसीहा, उष्मामठ, उघरा, खैरा आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में भयमुक्त व उल्लास के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया़ थानाध्यक्षों के मुताबिक अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने तथा भय मुक्त चुनाव करवाने को लेकर विशेष रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया है़