गैस सिलिंडर फटने से बच्चा व वृद्ध जख्मी
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सहसुपन में गुरुवार को छोटा गैस सिलिंडर फटने से चार वर्षीय बालिका तथा 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में दोनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार लहेरियासराय के सहसुपन मुहल्ले में राजाराम साह किराना का दुकान चलाते हैं. दुकान मेंही खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से उनकी चार वर्षीय पुत्री अलख नंदा तथा पिता केदार साह घायल हो गयी. चिकित्सकों के अनुसाद केदार साह खतरे से बाहर हैं.