18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवश्विास प्रस्ताव को ले 11 दिन बाद भी विशेष बैठक की तिथि नर्धिारित नहीं

अविश्वास प्रस्ताव को ले 11 दिन बाद भी विशेष बैठक की तिथि निर्धारित नहीं 7 दिनों में मेयर की जारी करना है नोटिसदरभंगा. मेयर गौड़ी पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को ले 20 पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त अभ्यावेदन को जमा किये बुधवार को 11 दिन बीत गये, लेकिन अब तक विशेष बैठक की तिथि भी निर्धारित […]

अविश्वास प्रस्ताव को ले 11 दिन बाद भी विशेष बैठक की तिथि निर्धारित नहीं 7 दिनों में मेयर की जारी करना है नोटिसदरभंगा. मेयर गौड़ी पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को ले 20 पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त अभ्यावेदन को जमा किये बुधवार को 11 दिन बीत गये, लेकिन अब तक विशेष बैठक की तिथि भी निर्धारित नहीं की गयी है. इसको लेकर मेयर समर्थित एवं विरोधी पार्षद बिहार नगर पालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं की समीक्षा में लगे हैं. 20 पार्षदों ने दिश था आवेदन बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 (4) के आलोक में कुल पार्षदों के एक तीहाई पार्षद यदि हस्ताक्षरयुक्त आवेदन से मेयर को अधियाचना करेंगे. जिस तिथि को अधियाचना की जायेगी. उसके सात दिनों के भीतर मेयर को नोटिस के माध्यम से सूचना निर्गत करना है. ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर को पूर्व मेयर अजय पासवान सहित 20 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अभ्यावेदन में मेयर पर कतिपय आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध किया था. इस अभ्यावेदन पर पार्षद रंजीत कुमार, फुजैल अहमद अंसारी, हाफजा जमाल परवीन, सुबोध प्रसाद, अंजू देवी, संतोष कुमार, नाहिद परवीन, मोहन मंडल, मधु देवी, अलका कुमारी, दिनेश सहनी, मुन्नी देवी, रफअत सुल्ताना, शाहिद रब, रेशमा देवी, नीला देवी, सुशीला देवी एवं रमेश कुमार झा है. विशेष बैठक का क्या है प्रावधानबिहार नगरपालिका अधिनियम के अनुसार विक्षुब्ध पार्षदों की अधियाचना के बावजूद मेयर 7 दिनों के भीतर नोटिस में इसकी सूचना अबतक नहीं जारी की गयी है. अधिनियम के अनुसार धारा 48 (3) के आलोक में अधियाचना करनेवाले पार्षदगण अब विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर नगर आयुक्त को अभ्यावेदन देकर बैठक संचालित कराने का अनुरोध करेंगे. बुधवार तक नगर निगम में इस संबंध में कुछ भी अग्रेतर कार्रवाई नहीं की गयी है. मेयर से लेकर अविश्वास प्रस्ताव लगानेवाले पूर्व मेयर वर्त्तमान अपने अपने समर्थित विधायकों के नामांकन में व्यस्त हैं. इस बावत पूछे जाने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अबतक पार्षदों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें