परिवार नियोजन लक्ष्य पाने में विभाग फेल मात्र 28 फीसदी ही रही उपलब्धि पीएचसी बहेड़ी हुआ टॉप ऑपरेशन में महिला आगे, पुरुष पीछे दरभंगा. परिवार नियोजन ऑपरेशन के विशेष शिविर में भी सिविल सर्जन कार्यालय फेल हो गया. सरकार ने 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी पीएचसी को विशेष शिविर लगाकर परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण एवं नसबंदी ऑपरेशन का आदेश दिया था. बीस दिनों के इस शिविर में हरेक पीएचसी को 150 लोगों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य दिया गया था. 19 पीएचसी के ऐसे शिविरों में लक्ष्य के 28 प्रतिशत ही लोगों का ऑपरेशन हो पाया. ऑपरेशन की संख्या जिले के 19 पीएचसी मिलाकर 20 दिनों के इस शिविरों में कुल 884 लोगों का परिवार नियोजन का ऑपरेशन हो सका. जिले के एक पीएचसी छोड़कर 18 पीएचसी ने तीसरे अंकों में प्रवेश नहीं कर सका. इधर तीन पीएचसी छोड़कर किसी भी पीएचसी ने ऑपरेशन का हॉफ सेंचुरी नहीं लगा सका. बहेड़ी पीएचसी हुआ सफल परिवार नियोजन ऑपरेशन में जिले के 19 जिलों में मात्र एकलौता पीएचसी बहेड़ी है जो सरकार के लक्ष्य में सफल रहे. पीएचसी बहेड़ी ने तय 150 के बदले 188 लोगों का ऑपरेशन किया. बहेड़ी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इस पीएचसी की उपलब्धि 125 प्रतिशत रही. इसके अलावा दूसरे स्थान पर एसडीएच बेनीपुर पीएचसी रहे. इस पीएचसी ने 108 लोगों का ऑपरेशन किया, जबकि 72 लोगों का ऑपरेशन कर जाले तीसरे स्थान पर रहा. ये पीएचसी हुए फेल इस ऑपरेशन में 18 पीएचसी लक्ष्य के विरुद्ध फेल हो गये. इसमें अलीनगर ने 22, बहादुरपुर ने 29, बेनीपुर ने जीरो, गौड़ाबौराम ने 34, घनश्यामपुर ने 57, हनुमाननगर ने 42 और हायाघाट ने 32 लोगों का ऑपरेशन किया. जाले ने 73, कुशेश्वरस्थान ने 16, कुशेश्वरस्थान पूर्वी ने 3, केवटी ने 49, किरतपुर ने 12, मनीगाछी ने 47, सदर ने 42, सिंहवाड़ा ने 25, तारडीह ने 47 और एसडीएच बेनीपुर ने 108 मरीजों का ऑपरेशन किया. प्रसव के बाद बंध्याकरण में फिसड्डी यह चौंकाने वाले आंकड़े हैं. ऐसे विशेष शिविर में 18 पीएचसी ने जीरो अंक दर्ज की है. जाले ने प्रसव के बाद दो महिलाओं का बंध्याकरण किया. नसबंदी लगातार फेल परिवार नियोजन ऑपरेशन में इस विशेष शिविर में भी पुरुष ने नसबंदी नहीं कराया. जिले के 19 पीएचसी में एक भी पुरुष का नसबंदी के आंकड़े इस साल भी नहीं पाये गये. डिलेवरी के बाद भी परिवार नियोजन के कॉपर टी लगाने में भी सभी पीएचसी फेल है.
BREAKING NEWS
परिवार नियोजन लक्ष्य पाने में विभाग फेल
परिवार नियोजन लक्ष्य पाने में विभाग फेल मात्र 28 फीसदी ही रही उपलब्धि पीएचसी बहेड़ी हुआ टॉप ऑपरेशन में महिला आगे, पुरुष पीछे दरभंगा. परिवार नियोजन ऑपरेशन के विशेष शिविर में भी सिविल सर्जन कार्यालय फेल हो गया. सरकार ने 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी पीएचसी को विशेष शिविर लगाकर परिवार नियोजन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement