छठे दिन 41 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रमुख नेताओं के नामांकन को ले शहर में रही जबरदस्त भीड़ भाजपा, जदयू, लोजपा, राजद समेत कई दलों के उम्मीदवारों ने भरा परचा दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के छठे दिन कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन करने को लेकर शहर में दिनभर जाम की स्थिति रही. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. इसमें दरभंगा ग्रामीण से सात, केवटी से तीन, हायाघाट से तीन, बहादुरपुर से दो, दरभंगा से तीन, जाले से छह, बेनीपुर से तीन, अलीनगर से चार, गौड़ाबौराम से छह एवं कुशेश्वरस्थान से चार प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वालों में दरभंगा ग्रामीण से शिव सेना के शिव नारायण मंडल, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के चंद्रकांत सिंह, राजद के ललित कुमार यादव, हिन्दुस्तान आवामा मोर्चा के नौशाद आलम, समाजवादी पार्टी के मिथिलेश कुमार यादव, बसपा के राम दयाल सहनी, भारतीय जनहित दल के रवि रंजन शामिल हैं. इसी तरह केवटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अशोक यादव, बसपा के पंसून पंकज झा एवं भाकपा के रामचंद्र साह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के सिम्बल पर जहाना खातून, शिव सेना से रामशंकर चौधरी एवं नेशनल जनता पार्टी आई से राम सखा पासवान ने नामांकन किया. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के हरि सहनी, निर्दलीय अशोक मंडल ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि दरभंगा से संजय सरावगी, निर्दलीय कुमार कृष्ण कन्हैया एवं भाजपा के बागी जगदीश साह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जीवेश कुमार मिश्र, भाकपा के सुधीर कुमार, जदयू के ऋषि मिश्रा, जनता दल राष्ट्रवादी के मो. सरफराज अंसारी, बसपा के आफताब आलम एवं भाकपा माले के सुशील मिश्र ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. इसी तरह बेनीपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में गोपालजी ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कमल राम, विनोद झा एवं गरीब जनता दल सेकुलर प्रत्याशी के रूप में वैद्यनाथ यादव ने पर्चा भरा. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से मिश्री लाल यादव, निर्दलीय राम साफी, बसपा से राज कुमार झा ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह गौड़ाबौराम से जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से मो. रमजली खां, जदयू से मदन सहनी, लोजपा से विनोद सहनी, निर्दलीय मो. नेसार आलम, निर्दलीय डा. नयन कुमार प्रिदयर्शी एवं जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की ओर से राघव आचार्य ने नामांकन पत्र भरा. कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से गरीब जनता दल सेकुलर के राजेश पासवान, भाकपा के राजेन्द्र प्रसाद, जदयू प्रत्याशी के रूप में शशिभूषण हजारी एवं बसपा प्रत्याशी के रूप में कामेश्वर राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रमुख उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन किये जाने के कारण दरभंगा में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. समाहरणालय सहित विकास भवन कार्यालय पर भी समर्थकों का हुजूम दिनभर आता रहा. काफी संख्या में वाहनों के आने से सड़क पर दिनभर गाड़ियां रेंगती रही.
BREAKING NEWS
छठे दिन 41 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
छठे दिन 41 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रमुख नेताओं के नामांकन को ले शहर में रही जबरदस्त भीड़ भाजपा, जदयू, लोजपा, राजद समेत कई दलों के उम्मीदवारों ने भरा परचा दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के छठे दिन कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन करने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement