17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब्दुल बारी सद्धिीकी समेत दर्जनभर उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

दरभंगा : पांचवें चरण में होने वाले जिले के दस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी समेत एक दर्जन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का परचा दाखिले किया. इसमें महागंठबंधन से कुल तीन प्रत्याशी शामिल हैं. नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा […]

दरभंगा : पांचवें चरण में होने वाले जिले के दस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी समेत एक दर्जन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का परचा दाखिले किया.

इसमें महागंठबंधन से कुल तीन प्रत्याशी शामिल हैं. नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कियेे गये थे.

जानकारी के अनुसार अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने सोमवार को बेनीपुर में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो. अतहर के समक्ष चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

वहीं बेनीपुर से जदयू प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बेनीपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. केवटी से राजद प्रत्याशी सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के पुत्र मो. फराज फातमी ने अपना नामांकन पत्र केवटी के निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

अलीनगर से जनाधिकारी पार्टी से नसीम आजम सिद्धीकी एवं भाकपा माले प्रत्याशी हरिहर कुमार झा ने भी पर्चा भरा. गौड़ाबौराम से गरीब दल सेकुलर के सिम्बल पर मो. तमन्ने ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार के समक्ष बिरौल में पर्चा दाखिल किया.

इसी तरह बेनीपुर से भाकपा के राम नरेश राय, केवटी से मिथिला विकास पार्टी के अवधेश कामती ने पर्चा भरा. दरभंगा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी से मो. जसीम हैदर एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जयकांत झा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

जाले से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सजीला खातून एवं हायाघाट से निर्दलीय हेमचंद्र सिंह ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पूर्व में नामांकन करने वाले दरभंगा से माकपा प्रत्याशी अविनाश कुमार ठाकुर एवं बहादुरपुर से भाकपा प्रत्याशी राजीव कुमार चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

नामांकन को लेकर दरभंगा समाहरणालय समेत बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में काफी भीड़ रही. इनसेट में :::::::विधानसभा क्षेत्र नामाकंन दाखिल करने वाले उम्मीदवारअलीनगर

1. अब्दुल बारी सिद्धीकी (राजद )

2. नसीम आजम सिद्धीकी (जन अधिकारी पार्टी)

3. हरिहर कुमार झा (भाकपा माले):::::

केवटी 1.फराज फातमी (राजद) 2. अवधेश कामती (मिथिला विकास पार्टी)::::जाले 1. सजीला खातुन (निर्दलीय)::::दरभंगा ग्रामीण 1. मो. जसीम हैदर (आम आदमी पार्टी) 2. जयंकात झा (निर्दलीय ):::हायाघाट 1.हेमचंद्र सिंह (निर्दलीय)::बेनीपुर 1. सुनील चौधरी (जदयू) 2. राम नरेश राय (भाकपा ) :::::गौड़ाबौराम 1. मो. तमन्ने (गरीब जनता दल सेकुलर) ::

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें