30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के साक्ष्य जुटाने पटना से पहुंची एसएफएल की टीम

बेनीपुर : बहेड़ा थाना के भागवतपुर गांव में शनिवार को एक वृद्ध को जिंदा जला देने के मामले में जांच करने पटना से एसएफएल की तीन सदस्यीय टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही पीओ का गहन जांच कर जले हुए बिछावन का अवशेष के अलावा उस मचान का जला फट्ठा भी अपने साथ […]

बेनीपुर : बहेड़ा थाना के भागवतपुर गांव में शनिवार को एक वृद्ध को जिंदा जला देने के मामले में जांच करने पटना से एसएफएल की तीन सदस्यीय टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही पीओ का गहन जांच कर जले हुए बिछावन का अवशेष के अलावा उस मचान का जला फट्ठा भी अपने साथ ले गयी.

इस दौरान बहेड़ा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, केस के आइओ रामनारायण पासवान के अलावा कई पुलिस बल उपस्थित थे. इधर दूसरी ओर बेंता ओपी में मृतक रामकिशुन महतो के पुत्र पवन कुमार महतो के बयान पर बहेड़ा थाना में 480/15 के तहत कृष्ण कुमार महतो, अरूण कुमार महतो, रामानंद महतो एवं रामउचित महतो के विरूद्ध हत्या का मामाला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त रामानंद महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात रामकिसुन महतो को सोये हुए अवस्था में किसी ने तेल छिड़क कर आग लगा दिया था. जिसमें एक बैल सहित राम किसुन महतो गंभीर रूप से झुलस गया तथा उसकी मौत इलाज के लिए दरभंगा जाने के क्रम में हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें