संपर्क क्रांति से मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त मृतक मधुबनी के बासोपट्टी का
दरभंगा : नई दिल्ली से दरभंगा आयी 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मिले युवक की लाश की शिनाख्त हो गयी. परिजनों ने उसकी रविवार को पहचान की.
मृतक मधुबनी जिला के बासोपट्टी थना अंतर्गत नरकटिया गांव निवासी कामेश्वर पासवान का पुत्र मिथिलेश पासवान था. जीआरपी ने कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार गत 10 अक्टूबर को दिल्ली से आयी इस ट्रेन के 08257 सी बोगी के शौचालय के पास एक युवक की लाश बरामद हुई थी. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पास से पहचान का कोई प्रमाण नहीं मिल सका.
थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने इस संबंध में बताया कि परिजन ने आकर मृतक की पहचान मिथिलेश के रूप में की. परिजनों के अनुसार वह दिल्ली में रहता था. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. बीमार अवस्था में ही वह अकेले घर के लिए निकल गया. संभवत: रास्ते में इसी वजह से उसकी मौत हो गयी. वैसे पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी.