Advertisement
अब गैस सिलिंडर से भी होगी मतदान की अपील
दरभंगा : मतदान के लिए जागरुकता अभियान के दौरान घर-घर पहुंचने की तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर ली है. उसने अनूठी पहल करते हुए हर घर में इस्तेमाल होनेवाली रसोइ गैस के सिलिंडरों पर मतदान करने और इसकी अहमियत को बताते हुए लोगों से मतदान की अपील करेगा. मतदान के दौरान मतदाताओं की उपेक्षा को […]
दरभंगा : मतदान के लिए जागरुकता अभियान के दौरान घर-घर पहुंचने की तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर ली है. उसने अनूठी पहल करते हुए हर घर में इस्तेमाल होनेवाली रसोइ गैस के सिलिंडरों पर मतदान करने और इसकी अहमियत को बताते हुए लोगों से मतदान की अपील करेगा.
मतदान के दौरान मतदाताओं की उपेक्षा को वोट में तब्दील करने की गरज से कई तरह के प्रचार पूर्व से चल रहे हैं. इस कड़ी में यह एक अनूठा पहल होगा. चूंकि रसोइ गैस का सिलिंडर घर-घर इस्तेमाल किया जाता है और इसका उपयोग खासकर महिलाएं करती हैं जो घर की मुखिया भी मानी जाती हैं.
ऐसे में उनको प्रेरित करने से मतदान का प्रतिशत बढ सकता है. जिला निर्वाचन शाखा के स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर ने कहा कि मतदाताओं के बीच वोट के महत्व को बताने के लिए यूं तो कई तरह के कार्यक्रम कि ये जा रहे हैं.
लेकिन यह अभियान ज्यादा कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को जिले के करीब 2400 विद्यालयों में रविवारीय अवकाश के बावजूद मतदान करने की अपील को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्रओं को अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है.
इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के नाटक, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, गीत संगीत की गतिविधियां आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों क ो मतदान करने का संकल्प भी दिलाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने बताया कि स्वीप कोषांग को मतदाता जागरुकता के लिए और भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं. इस अभियान में नेहरु युवा केंद्र, विभिन्न सामाजिक संगठन को भी भागीदार बनाया गया है.
मालूम हो कि निर्वाचन आयोग ने कम मतदान वाले क्षेत्रों को चिह्न्ति कर वहां विशेष कैंप लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने का निर्देश दिया है. इस क्रम में जिले के कम मतदानवाले क्षेत्रों में स्वीप कोषांग प्रचार अभियान शुरु कर लोगों को जागरुक करने में जुट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement