श्रम अधीक्षक का ड्राइवर है आरोपित युवक
दरभंगा : सर्वोदय उच्च विद्यालय की 10वीं की छात्रओं के साथ हुई छेड़खानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 24 घंटे के अंदर एक नयी घटना सामने आ गयी. बुधवार को लहेरियासराय थाने के बाकरगंज कृष्णा चौक के पास एक छात्र के साथ छेड़खानी की घटना हुई. घटना में श्रम अधीक्षक के ड्राइवर का नाम सामने आया है.
बुधवार को छींटाकशी करते समय ही छात्र के परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. ड्राइवर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अरुण पंजियार का पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है. वह श्रम अधीक्षक नीरज दाइंग के दैनिक वेतनभोगी चालक के रूप में कार्यरत है. लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.