दरभंगाः संभावित चक्रवाती तूफान के बाद की स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने सभी प्रखंडों के सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत डॉक्टरों की टीम को अलर्ट रहने का कहा है. डीएम कुमार रवि ने आशंका के मद्देनजर थानाध्यक्षों व पूजा समिति सदस्यों को चौकस रहने को कहा है. साथ ही तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
छुट्टी रद्द, चौकस अधिकारी
संभावित आपदा के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों व चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. अधिकारी व कर्मियों को शनिवार को भी तैनात रहे.