18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइपिंग टेस्ट के पर्चा लीक मामले में दो हुए चयनमुक्त

दरभंगा : हाल में संपन्न हुई र्कापालक सहायकों की टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में दो अनुबंध पर बहाल कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने उनका अनुबंध समाप्त कर कार्यमुक्त कर दिया है. साथ ही चोरी कर रहे अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. यह सब […]

दरभंगा : हाल में संपन्न हुई र्कापालक सहायकों की टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में दो अनुबंध पर बहाल कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने उनका अनुबंध समाप्त कर कार्यमुक्त कर दिया है.
साथ ही चोरी कर रहे अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. यह सब गोपनीय तरीके से हुआ. सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक कार्यपालक सहायकों की लिखित परीक्षा में 668 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी.
इन सबों का टाइपिंग टेस्ट 1 से 3 अगस्त तक विकास भवन में ली गयी थी. अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की गरज से जिला आइटी सेल में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर सहित एक अन्य कर्मी को प्रश्न पत्र लीक करते हुए पेन ड्राइव में उसे ले लिया. टाइपिंग टेस्ट के दौरान पेन ड्राइव से कंप्यूटर में उसे लोड कर संबंधित अभ्यर्थी को बता दिया.
संयोगवश यह फाइल कंप्यूटर के डेस्क टॉप से वह डीलिट नहीं कर सका. परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य कर पदाधिकारियों की नजर उसपर गयी तो उन्होंने शनिवार के शाम चल रही परीक्षा के दौरान तहकीकात की तो मामला प्रकाश में आया. मामले की पुष्टि होने पर हड़कंप मच गया. सख्ती बरतने पर बात खुल गयी. मामले की जानकारी डीएम को दी गयी.
तत्काल आरोपी परीक्षार्थी से पूछताछ करने पर उसने सारी जानकारी दे दी और बताया कि किसने उसे कैसे प्रश्न उपलब्ध कराये. बस फिर क्या था उक्त दोनों कर्मी को पकड़ लिया गया.
मामला को लेकर लहेरियासराय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. उधर वीक्षकों ने संबंधित परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका की जांच कर करीब आधा दर्जन परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोकते हुए अगले आदेश की प्रतीक्षा की. डीएम ने बताया कि चोरी कर रहे परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटरों का अनुबंध समाप्त कर कार्यमुक्त कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें