दरभंगाः तालाब बचाओ अभियान समिति की ओर से तालाबों को बचाये जाने के उद्देश्य से 12 अक्तूबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है. हराही पोखर के पश्चिम में आयोजित दुर्गा पूजनोत्सव के प्रांगण में यह अभियान शुरू किया जा रहा है.
अभियान के संयोजक नारायणजी चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार को ये हस्ताक्षर सौंपे जायेंगे और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में तालाबों को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने की उनसे मांग की जायेगी.