21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड से खाली हुआ अतिक्रमण

दरभंगा :सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को ले विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में दोपहिया वाहन के कागजात सहित हेलमेट की जांच की गयी. नियम का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगया गया. पहले चलाया वाहन चेकिंग अभियान […]

दरभंगा :सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को ले विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में दोपहिया वाहन के कागजात सहित हेलमेट की जांच की गयी. नियम का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगया गया.

पहले चलाया वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग अभियान के बाद थाना परिसर से लेकर स्टेशन तक अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान रोड का अतिक्रमण किये अतिक्रमणकारियों से खाली कराने का निर्देश दिया गया.
जताया विरोध
स्टेशन के निकट एक होटल के संचालक को हिरासत में लिये जाने पर स्थानीय दुकानदारों ने विराध जताया. लोगों ने कुछ देर तक रोड जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद जाम स्वत: हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार रोड पर खड़े संचालक को होटल के अंदर जाने की बात कहने पर उन्होंने विरोध जताया. पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बाद में उसे छोड़ दिया.
मोबाइल पर रंगदारी मांगने क ी शिकायत
दरभंगा. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्रीदिलपुर निवासी स्व. राजकरण ठाकु र के पुत्र उमाशंक र ठाकुर ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर मोबाइल पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. आवेदन में श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि वे भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत पदाधिकारी हैं.
उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को उनके मोबाइल संख्या 9279770879 पर प्रणव कुमार ठाकुर एवं राम मोहन झा ने मोबाइल संख्या 8084904445 तथा 9934448778 से धमकी देते हुए कहा कि आपसे दस हजार रुपये मांगे थे जो आप नहीं दिये.श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उन्हें धमकी दी है कि वे लोग उनके जमीन पर भी कब्जा कर लेंगे. श्री ठाकुर ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें