18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवा झंडे व बैनर-पोस्टर से पटा रहा एनएच 57

दरभंगा : स्वर्णिम चतुभरुज योजना के तहत बने एनएच 57 शनिवार को केसरिया रंग से सराबोर नजर आया. भाजपा गठबंधन की ओर से आयोजित परिवर्त्तन रैली में लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे भाजपा के केसरिया झंडे से पट वाहनों के काफिले से पूर अप लेन भगवा रंग से नहाया नजर आ रहा था. दरभंगा […]

दरभंगा : स्वर्णिम चतुभरुज योजना के तहत बने एनएच 57 शनिवार को केसरिया रंग से सराबोर नजर आया. भाजपा गठबंधन की ओर से आयोजित परिवर्त्तन रैली में लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे भाजपा के केसरिया झंडे से पट वाहनों के काफिले से पूर अप लेन भगवा रंग से नहाया नजर आ रहा था.

दरभंगा शहर से केवल नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में 60 बस के अलावा करीब 200 छोटे वाहन रवाना हुए थे. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गयीं. इस भीड़ में मधुबनी व सहरसा से भी जा रही वाहनों का काफिला शामिल था. लेन पर रैली की ही गाड़ियां नजर थी. लोजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष गुलरेज अहमद ने भी दर्जनों वाहनों की व्यवस्था करवायी.

पीएम को सुनने के लिए लोगों में दिखा जुनून

कमतौल : नरेन्द्र मोदी को देखने-सुनने के लिए लोगों में जूनून था. सुबह से ही लोग अपने गांव में गाडियों की प्रतीक्षा करते देखे गये. जाले विस क्षेत्र के हर गांव से लोगों को ले जाने का इंतजाम किया गया था.

उनके लिए नाश्ता और पानी का भी इंतजाम था. परन्तु लोगों की भीड़ से मची अफरातफरी के कारण कई लोगों को नाश्ता नहीं मिल सका. चूरा और मिट्ठा का भी इंतजाम किया गया था. गाड़ी किसके द्वारा भेजी गयी है, इसकी परवाह किये बगैर लोग जिस गाडी में जगह मिली, बैठ गये. बस हो या बोलेरो, टाटा मैजिक पर भी लोग जाते नजर आये.

कई लोग मोटर साइकिल से भी गये. लोग किसी तरह मुजफ्फरपुर पहुंचना चाह रहे थे. मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद ही उन्हें परेशान चक्कर मैदान सभा स्थल के नजदीक पहुंचना चाह रहे थे. चक्कर मैदान तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा. बाईपास से होकर चक्कर मैदान आने वाली गाडियों को सदातपुर से पहले रोक देना पड़ा. चांदनी चौक के पास ही बैरियर लगा था.

कार्यकर्ताओं में दिखी दीवानगी

दरभंगा : भजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी का नजारा रैली में दिखी. लहेरियासराय निवासी पार्टी के समर्पित कार्यकत्र्ता संतोष कुमार झा ने अपने पूरे शरीर को ही पार्टी के रंग में रंग लिया था. भाजपा के झंडे की तरह अपने शरीर को भगवा व हरे रंग में रंग लिया था.

उस पर बने कमल की पेटिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. पार्टी का झंडा लेकर वह खुली गाड़ी की छत पर सवार होकर जब शहर से निकाला तो जिस रास्ते से गुजरा लोगों की नजर उस पर टिकी रह गयी. उत्साह के साथ वह नारे भी लगा रहा था.

सनद रहे कि पिछली हुंकार रैली में संतोष ने हाथों में चाय की केतली भी थाम रखी थी. शनिवार को लहेरियासराय से उसे जिला प्रभारी घनश्याम राय, मंडल अध्यक्ष आदित्य नरारायण चौधरी मन्ना, ज्योति कृष्ण झा लवली के अलावा कई भाजपा नेता मौजूद थे.

वैदेही की भूमि से मिथिलावासियों को सहलाया

दरभंगा : वैदेही की भूमि सीतामढ़ी से सटे मुजफ्फ रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिलावासियों की भावना को पूरी तरह सहलाया. समस्याओं को लेकर उठ रही पृथक मिथिला राज्य आंदोलन की मांग श्री मोदी के भाषण में समाधान के माध्यम से सामने आया.

इसने मिथिलावासियों के उत्साह को दुगुणा कर दिया. हालांकि उन्होंने खुलकर तो कुछ भी नहीं कहा लेकिन अपरोक्ष रूप से क्षेत्रवासियों की भावना को सहलाया. उल्लेखनीय है कि मिथिला के क्षेत्र के लोग बाढ़-सुखाड़ से त्रस्त हैं. अभी भी बिजली-पानी सरीखे बुनियादी जरूरतों के लिए मोहताज हैं.

अच्छे शैक्षिक संस्थानों के अभाव की वजह से प्रतिवर्ष हो रहे लाखों छात्र-छात्रओं के पलायन को रोकने, पुराने बंद कारखानों को चालू करने व नये उद्योग लगाये जाने के मुद्दे पर अलग राज्य की मांग क्षेत्रवासी कर रहे हैं. शनिवार को मुजफ्फ रपुर के चक्का मैदान में श्री मोदी ने अपने भाषण में इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया.

अतरबेल में ही व्यावसायिक वाहनों को रोका

दरभंगा : रैली में जा रहे वाहनों के काफिले को देखते हुए सिमरी पुलिस ने एहतियातन अतरबेल में ही व्यवसायिक वाहनों को रोक दिया. इसमें अधिकांश ट्रक शामिल थे. सिर्फ यात्री वाहनों को ही आगे जाने दिया. इसका लाभ भी दिखा. वर्ना जिस तरह रैली की गाड़ियों से पूरी फोरलेन सड़क जाम पड़ी थी उसमें समस्या बढ़ जाने की पूरी आशंका थी, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यह कदम उठा परेशानी कम कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें