Advertisement
आयुक्त के जनता दरबार में पांच मामलों पर सुनवाई
दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्र वार को आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके सचिव नंद जी सिंह ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. हायाघाट निवासी रणधीर झा ने आवेदन देकर हायाघाट गुमती बाजार से सैरात की बंदोबस्ती डाक […]
दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्र वार को आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके सचिव नंद जी सिंह ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये.
हायाघाट निवासी रणधीर झा ने आवेदन देकर हायाघाट गुमती बाजार से सैरात की बंदोबस्ती डाक से होने के बावजूद हाटवाली जमीन आवेदक के हवाले नहीं जाने की शिकायत की. इस पर सचिव श्री सिंह ने एडीएम को मामले की जांच करने तथा सैरात की भूमि तत्काल हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. वहीं समस्तीपुर जिला के ताजपुर आधारपुर निवासी रेणु कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका चयन बहाली में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. मामले की जांच वरीय अधिकारियों से कराने का निर्देश दिया.
इंजीनियर की पिटाई में दो धराये
सदर. तारसराय में गुरुवार को दो इंजीनियरों की पिटाई मामले में पुलिस ने उपेंद्र सहनी एवं सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बच्चे लाल सहनी के पुत्र शिवनाथ सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शीघ्र ही अन्य कई आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement