23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- रोजगारपरक शिक्षा से ही राज्य का विकास : कुमर

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में सेमिनारदरभंगा : उत्कृष्ट एवं रोजगारपरक शिक्षा से ही राज्य का चतुर्दिक विकास संभव हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के स्किल डेवलपमेंट के जो प्रयास शुरू किये हैं, उसका दूरगामी प्रभाव कुछ ही वर्षों में दिखने लगेगा. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये राज्य में […]

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में सेमिनारदरभंगा : उत्कृष्ट एवं रोजगारपरक शिक्षा से ही राज्य का चतुर्दिक विकास संभव हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के स्किल डेवलपमेंट के जो प्रयास शुरू किये हैं, उसका दूरगामी प्रभाव कुछ ही वर्षों में दिखने लगेगा. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये राज्य में शिक्षा के प्रति जो परिकल्पना है उसे पूरा करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षक एवं छात्रों का भी अपेक्षित सहयोग आवश्यक है. राज्य के उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डा. श्याम नारायण कुमर ने वासुदेवपुर स्थित स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित सेमिनार में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रुप में उक्त बातें कही. एमएलएसएम कॉलेज सरिसव पाही कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सत्यनारायण पासवान ने कहा कि कुछ वर्षों में ही स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने जिज्ञासु छात्रों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा यहां नामांकित छात्रांे के विधिवत प्रशिक्षित किया है. अध्यक्षीय उद्बोधन में मिथिला शोध संस्थान के निदेशक डा. देवनारायण यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा के मानक कसौटी पर इस बीएड कॉलेज में अल्प अवधि में ही विशिष्ट स्थान बनाया है. सचिव अन्नू कुमारी ने कॉलेज में शैक्षिक माहौल बरकारार रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की. आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मंजू पाठक एवं संचालन आनंद प्रियदर्शिनी ने किया. इस मौके पर अनिल ठाकुर, राजेश कुमार झा, अरविंद यादव, राज कुमार एवं सुमन चतुर्वेदी ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें