बहेड़ी : थाना क्षेत्र के लागोपुर चौक पर एक अज्ञात विक्षिप्त महिला की हरकत से चौक पर अफरातफरी मच गयी. पेट्रोल पम्प के निकट एक खेत में लेटी इस महिला से पूछताछ करते ही वह लोगों पर टूट पड़ी. इस बीच उसने तीन लोगों को जख्मी कर दिया. वही भाजपा नेता वकील लाल देव के पुत्र प्रदीप लाल देव को कुछ नशीली पदार्थ सुंघा दी.
जिसके बाद वह बेहोश हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर थाना ले आया और प्रदीप को पीएचसी में भर्ती करा दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी वह खबर लिखने तक बेहोशी की हालत में ही दिखा. पुलिस ने उक्त महिला के पास से दो नशीली पदार्थ की पुडि़या बरामद की. ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व इसी महिला को बच्चा चोर बताकर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था. जिससे पूछताछ के बाद शिवराम गांव में रहने वाली उसकी बहन के घर भेज दिया गया था. किन्तु इस महिला की लगातार दूसरी घटना से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी है.