11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में 11 निष्कासित

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में कदाचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. विवि प्रशासन की कोशिशों के बावजूद यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरुवार को भी विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की पीजी परीक्षा के अंतिम दिन 11 छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ा गया. वीसी प्रो साकेत कुशवाहा ने […]

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में कदाचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. विवि प्रशासन की कोशिशों के बावजूद यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरुवार को भी विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की पीजी परीक्षा के अंतिम दिन 11 छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ा गया. वीसी प्रो साकेत कुशवाहा ने स्वयं औचक निरीक्षण के क्रम में छात्रों को कदाचार करते पकड़ा.
सूत्रों ने बताया कि इन छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार नौ जुलाई से शुरू डिस्टेंस की पीजी की परीक्षा का गुरुवार को विभिन्न विषयों की अंतिम पत्र की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर चल रही थी. इस बीच दिन के लगभग ढाई बजे अचानक वीसी का काफिला एमकेएस कॉलेज चंदौना केंद्र पर पहुंचा. औचक निरीक्षण में विभिन्न विषयों के कुल 11 छात्र नकल करते पकड़े गये.
प्रधानाचार्य डॅ बुद्धदेव प्रसाद सिंह के प्रतिवेदन पर इन छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. इन छात्रों में पीजी वाणिज्य के कर्मवीर प्रसाद, पीजी हिंदी के कामेश्वर कुमार व चंदन कुमार, पीजी राजनीतिविज्ञान के उत्तमी पंजियार, पीजी समाजशास्त्र के विनय कुमार, पीजी अंग्रेजी के मो मुजामिल एवं पीजी इतिहास के रमेश कुमार, सतीश कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, नीरज कुमार सहित एक छात्र शामिल हैं.
नौ जुलाई से चल रही थी परीक्षा
पीजी डिस्टेंस के पीजी के विभिन्न विषयों की परीक्षा कुल 18 केंद्रों पर 9 जुलाई को शुरू हुई. दरभंगा में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें लोहिया चरण सिंह कॉलेज, एमएमटीएम कॉलेज, आरबी जालान कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, बीएमए कॉलेज बहेड़ी, जेके कॉलेज बिरौल एवं एमकेएस कॉलेज चंदौना शामिल थे. इसके अलावा समस्तीपुर में 5, बेगूसराय में 3 एवं मधुबनी में 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा में लगभग 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा 16 जुलाई को संपन्न हो गयी.
नहीं थम रहा सिलसिला
दूरस्थ शिक्षा के स्नातक स्तरीय परीक्षा के क्रम में 8 जुलाई को एमएमटीएम कॉलेज केंद्र पर 8 छात्रों को कदाचार करते पकड़ा गया. इसी परीक्षा के दौरान जेके कॉलेज बिरौल केंद्र पर भी कदाचार का मामला प्रकाश में आया.
वहीं बीडीएस की परीक्षा के दौरान भी कदाचार की बात सामने आयी. इसके अलावा भी कदाचार के कुछ छिपपुट मामले सामने आये. बता दें कि ये सभी मामले समस्तीपुर महिला कॉलेज केंद्र पर विवि की स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान मीडिया द्वारा कदाचार का खुलासा करने के बाद सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें