18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं ने किया न्यायालय कार्य का बहिष्कार

दरभंगा : बिहार बार काउंसिल पटना के निर्देश के आलोक में दरभंगा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बर इमाम हाशमी एवं महासचिव इन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य में भाग नहीं लिया. अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण न्यायालय में कोई भी कार्य नहीं […]

दरभंगा : बिहार बार काउंसिल पटना के निर्देश के आलोक में दरभंगा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बर इमाम हाशमी एवं महासचिव इन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य में भाग नहीं लिया. अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण न्यायालय में कोई भी कार्य नहीं हुआ. निचली अदालतों में तथाकथित रुप से व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर यह कार्य बहिष्कार किया गया. बिरौल : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पूरे दिन बुधवार को न्यायालय कार्य का बहिष्कार किया. बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, कमल किशोर मिश्र और ललन झा ने कहा कि न्यायालय में कथित व्याप्त भ्रष्टाचार को सुधारने के लिए अधिवक्ताओं ने पूरे बिहार में न्यायालय कार्य का बहिष्कार किया है. साथ ही अधिवक्ताओं ने मॉग करते हुये कहा कि बिरौल व्यवहार न्यायालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय. इस मौके पर बच्चे लाल झा, जितेन्द्र कूमार मिश्र ,बाल गोविन्द मंडल सहित वहिष्कार में सम्मलित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें