18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला पावर सब स्टेशन में लाइन ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

एक घंटा में होता आठ-दस बार लाइन ट्रिपिंग दरभंगा: कहने को शहर को फुल लोड यानि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन लाइन ट्रिपिंग के कारण आधा घंटा भी स्थायी रूप से लोग बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. विगत दो दिनों से बेला पावर सब स्टेशन में लाइन […]

एक घंटा में होता आठ-दस बार लाइन ट्रिपिंग दरभंगा: कहने को शहर को फुल लोड यानि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन लाइन ट्रिपिंग के कारण आधा घंटा भी स्थायी रूप से लोग बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. विगत दो दिनों से बेला पावर सब स्टेशन में लाइन ट्रिपिंग का सिलसिला इतना बढ़ गया है कि एक घंटा में कम से कम आठ-दस बार ट्रिपिंग तो होना ही है. जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को उन्नयन संबंधी कार्य के लिए करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी. शाम 5.10 के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बाद लगातार लाइन ट्रिपिंग का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह लगभग रात भर जारी रहा. बेला पावर सब स्टेशन के कर्मी की मानें तो रात में पांच बार गंगवाड़ा ग्रिड से लाइन ट्रिप किया. इसके बाद करीब एक दर्जन बार गंगवाड़ा पावर सब स्टेशन से लाइन ट्रिप किया. इसे ठीक करने के लिए मंगलवार की सुबह 9.05 से 9.25 तक 20 मिनट का शटडाउन लेकर मरम्मत की गयी. इसके बावजूद घंटा-डेढ़ घंटा पर लाइन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि गंगवाड़ा पावर सब स्टेशन से ग्रामीण क्षेत्र के कई पावर स्टेशनों को भी बिजली आपूर्ति की जाती है. वहीं से बेला पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी लाइन ट्रिप करने पर उसका असर गंगवाड़ा से लेकर बेला तक होता है. इसीलिए वहां ऐसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि लाइन ट्रिपिंग से निजात के लिए यहां कोई व्यवस्था शीघ्र ही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें