सभी गायब शिक्षकों से जवाब-तलब बेनीपुर : प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लेट लतीफ शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसने के लिए बीइओ उत्तम प्रसाद ने औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. बीआरपी रामनरेश यादव के नेतृत्व में सीआरसी ने प्रखंड के 15 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं गायब मिलीं तो कई विद्यालय में ताला लटक रहा था. बीआरपी श्री यादव ने बताया कि 9.30 बजे मध्य विद्यालय करहरी से रामनाराण महतो, सोनी कुमारी, 9.50 बजे मध्य विद्यालय बलहा से अमरनाथ झा, घनश्याम मिश्र, प्राथमिक विद्यालय बलहा से 10 बजे रीतू कुमारी एवं उषा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में 11.15 बजे ज्योति कुमारी, प्राथमिक विद्यालय करहरी के रेजा फारूकी, प्राथमिक विद्यालय कऔटारी से 10.45 बजे सुधा सिंह, प्राथमिक विद्यालय सुपौल मुसहरी में 10.30 बजे तक ताला झूल रहा था. प्राथमिक विद्यालय सझुआर से 10 बजे सरोज कुमारी, प्रावि किशोरीपुर से नेहा रानी व शैलजा नंद झा, मवि सझुआर से 10 बजे अमरेश चौधरी, प्रावि देवका टोला से 10.47 बजे सबिता कुमारी, प्रावि लक्ष्मीपुर से 10.30 बजे में एक शिक्षक गायब थे. प्रावि पोहदी में 11.45 बजे सुधा कुमारी वही प्रावि पिताम्बरी से दोटका मवि भसौर से 9 शिक्षक गायब पाये गये. श्री यादव ने बताया कि इन सभी शिक्षकों से जवाब तलब करते हुए एक दिन के वेतन काटने की अनुशंसा की गयी है.
BREAKING NEWS
औचक निरीक्षण में गायब मिले डेढ़ दर्जन शिक्षक
सभी गायब शिक्षकों से जवाब-तलब बेनीपुर : प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लेट लतीफ शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसने के लिए बीइओ उत्तम प्रसाद ने औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. बीआरपी रामनरेश यादव के नेतृत्व में सीआरसी ने प्रखंड के 15 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं गायब मिलीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement