रेल पटरी के किनारे मिली लाश दरभंगा: निजी स्कूल संचालक आलोक कुमार पंकज (25) की लाश सोमवार को रेल पटरी के किनारे से बरामद हुई. बहेड़ी नवादा निवासी मृतक के पिता शिव शंकर मंडल ने आलोक के मित्रों द्वारा ही उसकी हत्या कर दिये जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक शिव शंकर मंडल के पुत्र आलोक न्यू होराइजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का संचालक था. गत रविवार को अपने खाजासराय स्थित आवास से अपने मित्र रोहित कुमार के साथ घर से निकला. रात में वापस नहीं लौटा. इसी बीच सोमवार की सुबह 22 नंबर रेल फाटक से दक्षिण रेल पटरी के किनारे एक लाश लोगों ने देखी. इसकी शिनाख्त आलोक के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची लहेरियासराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक का सिर बीच से फटा था. आशंका है कि लोहे के रॉड सरीखे किसी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार किया गया है. हत्या की वजह का पता नहीं लग सका है. मृतक के पिता ने कमतौल थाना क्षेत्र के केतुका बरियौल निवासी रोहित कुमार के साथ ही पांच-छह अन्य मित्रों पर भी आशंका जाहिर की है.
निजी स्कूल संचालक की हत्या
रेल पटरी के किनारे मिली लाश दरभंगा: निजी स्कूल संचालक आलोक कुमार पंकज (25) की लाश सोमवार को रेल पटरी के किनारे से बरामद हुई. बहेड़ी नवादा निवासी मृतक के पिता शिव शंकर मंडल ने आलोक के मित्रों द्वारा ही उसकी हत्या कर दिये जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement