Advertisement
दहेज दानवों ने ली ममता की जान
घर में लटकती मिली लाश, सास-ससुर सहित चार नामजद सदर, दरभंगा : दहेज प्रताड़ना की बलिवेदी पर चढ़ी थाना क्षेत्र के धोई नवटोली निवासी सुमन कुमार यादव की पत्नी ममता देवी. पुत्री की हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के पिता बहादुरपुर थाना के वासुदेवपुर चकदाहा गांव निवासी हरेकृष्ण यादव नवटोली पहुंचे. उन्होंने पुलिस को […]
घर में लटकती मिली लाश, सास-ससुर सहित चार नामजद
सदर, दरभंगा : दहेज प्रताड़ना की बलिवेदी पर चढ़ी थाना क्षेत्र के धोई नवटोली निवासी सुमन कुमार यादव की पत्नी ममता देवी. पुत्री की हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के पिता बहादुरपुर थाना के वासुदेवपुर चकदाहा गांव निवासी हरेकृष्ण यादव नवटोली पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
मृतका के पिता के बयान पर थाना में दहेज प्रताड़ना एवं हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. जहां से देर शाम उसके परिजनों को सौंप दिया गया. सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में लग चुकी है.
जानकारी के अनुसार धोई नवटोली निवासी सुमन कुमार यादव की पत्नी ममता देवी(24) ने गरदन में फांसी का फंदा लगाकर मौत को सिधार गयी. ससुरालवाले इसकी सूचना महिला के मायके बहादुरपुर थाना के वासुदेवपुर चकदाहा निवासी उसके पिता हरेकृष्ण यादव को दी. हरेकृष्ण यादव ने पुत्री की मौत से बौखलाए पुलिस को खबर की. पुलिस ने शीघ्र उक्त गांव पहुंचकर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. हालांकि इस घटना से आक्रोशित महिला के मायकेवाले उसके ससुराल पहुंचे.
दोनों तरफ से तनाव उत्पन्न होने की बात कही जा रही है. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां अपने सुरक्षाबल को भेजकर शांति व्यवस्था बहाल की.
दो वर्ष पूर्व ही वासुदेवपुर चकदाहा निवासी हरेकृष्ण यादव की पुत्री ममता देवी की उक्त गांव निवासी ब्रहृमदेव यादव के पुत्र सुमन कुमार यादव के साथ शादी हुई थी. सुमन दो माह पूर्व मजदूरी करने पंजाब के जालांर में हैं. घर में पत्नी, सास, ससुर, एक देवर व एक ननद रहती है.
इधर मृतका के पिता हरेकृष्ण यादव ने दहेज प्रताड़ना में पुत्री के हत्या कर दिये जाने का ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में सास, ससुर, दवेर एवं ननद को नामजद किया गया है. इनमें ससुर ब्रहृमदेव यादव, देवर अमित यादव, ननद कल्पना कुमारी एवं सास का नाम शामिल है. इधर सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने दहेज प्रताड़ना में हत्या मामले का कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement