23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक ने किया महागंठबंधन प्रत्याशी का प्रचार

भाजपा को अलविदा करेंगे शशिभूषण!कुशेश्वरस्थान . भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी वैसे तो महीनों से दल कहीं दिल कहीं की भूमिका में थे लेकिन रविवार को वे खुलकर महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी मिश्री लाल यादव के पक्ष मंे प्रचार में उतरे. उन्हांेने जदयू के पूर्व सांसद महेश्वर हजारी के साथ औराही, हरिनगर, भदहर, मसानखोन, विषहरिया, गोठानी, […]

भाजपा को अलविदा करेंगे शशिभूषण!कुशेश्वरस्थान . भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी वैसे तो महीनों से दल कहीं दिल कहीं की भूमिका में थे लेकिन रविवार को वे खुलकर महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी मिश्री लाल यादव के पक्ष मंे प्रचार में उतरे. उन्हांेने जदयू के पूर्व सांसद महेश्वर हजारी के साथ औराही, हरिनगर, भदहर, मसानखोन, विषहरिया, गोठानी, दिनमो, सिमराहा सहित कई पंचायतों में जनप्रतिनिधियों से मिलकर महागंठबंधन के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागंठबंधन के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री के कार्यों खासकर कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में किये गये विकासात्मक कार्यों को गिनाया. दूसरी ओर पूर्व सांसद महेश्वर हजारी ने हजारी हाउस में सात जुलाई को होनेवाले चुनाव के मुतल्लिक महागंठबंधन से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस चुनाव को सेमीफाइनल बताते हुए विरोधियों को सबक सिखाने का आह्वान किया. बैठक में बाबूकांत चौधरी, रमानंद यादव, राजेश राय, उपेंद्र मुखिया, उमाशंकर राय, रामचंद्र यादव, रामोतार राय, अशोक चौधरी, रिजवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें