17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में हो रही बारिश से कमला बलान में उफान

नदी किनारे बसे ग्रामीण भयभीततारडीह . नेपाल में हो रही भारी बारिश से कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. कमला बलान में इस समय पानी के घटने-बढ़ने से लोगों में भी बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गयी है. नदी किनारे बसे प्रखंड के अधिकांश गांववालों की नजर वर्त्तमान में कमला बलान […]

नदी किनारे बसे ग्रामीण भयभीततारडीह . नेपाल में हो रही भारी बारिश से कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. कमला बलान में इस समय पानी के घटने-बढ़ने से लोगों में भी बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गयी है. नदी किनारे बसे प्रखंड के अधिकांश गांववालों की नजर वर्त्तमान में कमला बलान नदी के जलस्तर की वृद्धि पर टिका हुआ है. बता दें कि तटबंध किनारे बसे राजाखरवार, महिया, देवना, ठेंगहा, विशनपुर, ककोढ़ा, अवाम, पोखरभिंडा, सकतपुर आदि गांव वाले बाढ़ की आशंका से ग्रसित हैं. बरसात आते ही तटबंध पर अपना आशियाना बनाने में जगह खोजने लगते हैं. लगातार बाढ़ का दंश झेल चुके तटबंध किनारे बसे उक्त गांव के लोग थोड़ा सा भी पानी नदी में आने पर भयभीत हो जाते हैं. पशुपालकों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इधर कमला बलान नदी के जलस्तर यूं तो खतरे के निशान से नीचे बह रही है पर तटबंध किनारे बसे लोग बाढ़ की आशंका से पहले ही सचेत हो रहे हैं. पिछले साल इसी समय ठेंगहा में तटबंध टूट गया था. जिस पर तत्परता से काबू पा लिया गया था. उक्त गांव के लोग पुन: इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं फिर से ने तटबंध टूट जाये और घर में पानी समा जाये. केंद्रीय जल आयोग झंझारपुर के कर्मचारी नदी के जलस्तर मापने के लिए कैं प किये हुए हैं तो बाढ़ प्रमंडल-2 के अधिकारी-कर्मचारी तटबंध के निरीक्षण में दिनरात जुटे हुए हैं. प्रखंड प्रशासन ने शनिवार को नदी के जलस्तर की जानकारी लेना शुरु कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें