बिजली के तार, कंप्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, प्लांट आदि को पहंुचायी क्षतिदरभंगा . लनामिवि के जंतु विज्ञान विभाग में बंदरों ने बुधवार की शाम जमकर उत्पात मचाया. विभाग के भीतर घुसकर बंदरों ने बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर रखे एक्वेरियम, गमला आदि को तोड़ दिया. बंदरों ने कई प्लांटों को भी क्षति पहुंचायी. दरवाजों में लगे परदो को भी फार दिया. वहीं ऊपरी तल पर स्थित एसआइटी में रखे कं प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, प्रोजेक्टर आदि को भी क्षति पहंुचायी. कु र्सियांे मंे लगे गद्दों को भी बंदरों ने नहीं बख्शा. गुरुवार की सुबह जब विभाग खुला तो बंदरों के उत्पात का नजारा सामने आया. विभागाध्यक्ष डा. कल्याणी पांडेय ने बताया कि बंदरों ने वेंटिलेटर से भीतर प्रवेश किया और विभाग में जमकर उत्पात मचाया. गुरुवार की सुबह पता चलते ही उन्होंने इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बंदर विभाग को क्षति पहंुचाते रहें हैं. सूचना मिलने पर वीसी, रजिस्ट्रार आदि ने पहंुचकर विभाग का जायजा लिया और क्षति का आंकलन कर विवि को सूचित करने का निर्देश दिया.
/ू/रकैंपस- जंतु विज्ञान विभाग में बंदरों ने मचाया उत्पात
बिजली के तार, कंप्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, प्लांट आदि को पहंुचायी क्षतिदरभंगा . लनामिवि के जंतु विज्ञान विभाग में बंदरों ने बुधवार की शाम जमकर उत्पात मचाया. विभाग के भीतर घुसकर बंदरों ने बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर रखे एक्वेरियम, गमला आदि को तोड़ दिया. बंदरों ने कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement