बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार के अनुमंडल गेट के निकट मंगलवार की देर शाम किसी अज्ञात अपराधियों ने बिरौल थाना के भवानीपुर निवासी शंभु मुखिया के डिक्की से तीन लाख रुपये एवं मछुआ सोसाइटी का कागजात उड़ा दिया. घटना के विरुद्ध श्री मुखिया ने बहेड़ा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 30 जून को दरभंगा एक्सीस बैंक से अपने ग्रामीण मिथिलेश प्रसाद सिंह के खाता से चेक के माध्यम से तीन लाख रुपये निकासी किया जो जिला मत्स्य कार्यालय में जमा करना था,पर किसी कारणवश नहीं हो सका और पैसा लेकर पांच बजे घर चले तथा लगभग 7.30 बजे बेनीपुर में एक होटल के निकट पानी पीने रूका. इसी बीच किसी ने डिक्की से पैसा वाला बैग लेकर भाग गया. बहेड़ा पुलिस घटना के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 379/15 दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है.