Advertisement
बीडीओ ऑफिस में ही बूथ
दरभंगा : समाहरणालय परिसर में अवस्थित आंबेडकर भवन में दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण हेतु सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित थे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र की […]
दरभंगा : समाहरणालय परिसर में अवस्थित आंबेडकर भवन में दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण हेतु सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित थे.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत करते हुए बैलेट बॉक्स को खोलने एवं मतदान के लिए तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया. इस क्रम में मतदान की सारी प्रक्रिया को विस्तार से स्पष्ट शब्दों में समझाया. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मतदान 7 जुलाई को सबेरे 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. मतदान केंद्र हर हालत में बीडीओ के कार्यालय परिसर में ही होगा. सभी बीडीओ चुनाव कार्य संपादित करवायेंगे.
सभी बूथों का लाइव बेवकॉस्टिंग होगी. इसके लिए आइटी सेल से प्रखंडों के आइटी सहायक प्रशिक्षित किये जायेंगे. मतदान केंद्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सभी प्रखंडों को दो-दो बैलेट बॉक्स दिया जायेगा. मतगणना 10 जुलाई को राजकीय पॉलिटेक्निक भवन में संपन्न होगा. मोबाइल का प्रयोग पोलिंग एजेंटों के लिए बूथों पर वजिर्त रहेगा. प्रशिक्षण सत्र में जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
बिरौल : थाना क्षेत्र के उछटी गांव के कुशेश्वरस्थान विधायक प्रतिनिधि शिबू झा की पत्नी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले में चौकीदार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार शव को दो दिनों के बाद उछटी गांव के भुतही गाछी से पुलिस ने मंगलवार को नौ बजे दिन में अर्धजले अवस्था में बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. इधर, चौकीदार हरेराम पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 270 /15 दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि शनिवार को उछटी निवासी शिबू झा की पत्नी की मौत संदेहास्पद स्थित में हुई.
घटना के एक दिन बाद बिरौल थाने को सूचना मिली कि उक्त महिला की घरेलू विवाद में हत्या कर दी गयी है. इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर शव को खोजबीन करनी में जुट गयी. रविवार की रात भी घर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही. परंतु कुछ जानकारी नहीं मिली. पुन : सुबह में पुलिस थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने अवर निरीक्षक अजय कुमार झा को छापामारी कर शव को बरामद करने का निर्देश दिया.
श्री झा ने रविवार की रात शव को खंगालने में जुटे रहे. सोमवार को शव को गांव के समीप गाछी से बरामद कर लिया. इधर पुलिस इस मामले को लेकर शिबू झा के ससुराल डुमरी पहुंची. वहां हत्या के मामले को लेकर मृतका के भाई गोविन्द चौधरी ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. परंतु मामले को संदेहास्पद स्थित को देख थानाध्यक्ष ने चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मालूम हो कि मृतका करीब 45 वर्ष की थी.
उसके तीन बच्चे हैं. दो बच्चे शादी शुदा बताये जा रहे हैं. इधर, इस मामले के आईओ अजय कुमार झा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है. वैसे उन्होंने बताया कि छानबीन के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. मौत के कारणों का भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा.
बेनीपुर : प्रखंड के जरिसों मध्य विद्यालय से विगत 17 जून को कालाबाजारी को जा रहे मध्याह्न् भोजन के चावल का गुत्थी सुलझा भी नहीं कि पुन: सोमवार को उसी विद्यालय के रसोइया को ग्रामीणों ने विद्यालय से चावल ले जाते रंगे हाथ पकड़कर जमकर हो हंगामा किया. इसकी सूचना बहेड़ा थाना को दी.
बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच उक्त चावल को जब्त कर सभी छह रसोइया को थाना पर ले आया. वहीं प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि रसोइया रामदाना देवी एवं शांति देवी मेरे विद्यालय से चले आने के बाद शिक्षक पीताम्बर झा के प्रभार में उक्त चावल चुराकर ले जा रही थी.
उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां से बाद में थानाध्यक्ष द्वारा चावल के साथ सभी रसोइया को डांट-फटकार लगाकर छोड़ दिया गया. ज्ञात हो कि विगत 17 जून को जरिसों के ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय से बाजार में बिकने को जा रहे चार बोरा चावल को जब्त कर बहेड़ा थाना के हवाले कर प्रधानाध्यापक पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने विद्यालय के भंडार में ताला जड़ दिया था. उस दिन भी थाना जांच के नाम पर आजतक मामला तो दर्ज नहीं हुआ पर जब्त चावल थाना में पड़ा है.
रसोइया ने बताया कि प्रधानाध्यापक श्री सिंह खुद जाते समय हम सबको घर ले जाने के लिए उक्त चावल दिया था.
लगातार एक ही विद्यालय में दो बोरा चावल का चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर लोगों ने अब पुलिस के उक्त कार्रवाई पर ही प्रश्न खड़ा करने लगे हैं कि आखिर पुलिस इनपर क्यों मेहरबान बनी हुई है. इधर बीइओ उत्तम प्रसाद जिला में रहने के कारण पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहते हैं कि मंगलवार को मुख्यालय आने पर जांचकर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement