21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती के कटाव से असुरक्षित महसूस कर रहे ग्रामीण

हायाघाट . प्रखंड क्षेत्र के सिरनियां पश्चिमी विलासपुर पंचायत के नयाटोला गांव से सटे दक्षिण बागमती नदी गुजरती है़ बागमती नदी की धार से कटाव के कारण नयाटोला गांव के लोग असुरक्षित महसुस कर रहे है़ पिछले एक हफ्ता से नदी में पानी बढ जाने से इस गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है़ इसको […]

हायाघाट . प्रखंड क्षेत्र के सिरनियां पश्चिमी विलासपुर पंचायत के नयाटोला गांव से सटे दक्षिण बागमती नदी गुजरती है़ बागमती नदी की धार से कटाव के कारण नयाटोला गांव के लोग असुरक्षित महसुस कर रहे है़ पिछले एक हफ्ता से नदी में पानी बढ जाने से इस गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है़ इसको लेकर 23 मई को दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक अमरनाथ गामी से मिलकर नदी के कटाव के कारण गांव में व्याप्त दहशत से अवगत कराया़ इस संबंध में विधायक श्री गामी ने अपने लेटरपैड पर लिखित सूचना बाढ नियंत्रण विभाग दरभंगा को देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अविलंब कटाव को रोकने का प्रबंध करें. ताकि ग्रामीणों का घर कटाव से बच सके़ जदयू नेता शफीउर्र रहमान उर्फ बौआ मियां ने बताया कि समय रहते प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जाता है तो आने वाले समय में पूरा गांव नदी में समा जायेगा़ नदी के कटाव रोकने की सख्त जरूरत है़ मुखिया हसीना खातुन, स्थानीय मो़ इसलाम, मो़ फुलबाबू, पवन कुमार,मिथिलेश कुमार, मो़ नदीम आदि का कहना है कि नदी में पानी बढने से गांव चारों तरफ से पानी से घिर जाता है और सर्म्पक मार्ग भी टूट जाता है़ यातायात का एक मात्र का सहारा नाव ही रह जाता है़ उपर से नदी का कटाव इस कदर बढ रहा है कि अब और कटाव हुआ तो लोगों का घर नदी में समा जायेगा़ कटाव को देखते हुए जिला प्रशासन को अपनी कुंभकर्णी निंद्रा को तोड़ने की जरूरत है, ताकि गांव को सुरक्षित किया जा सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें