Advertisement
राजभवन से पहुंची टीम ने की जांच
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं की शिकायत के आलोक में राजभवन की चार सदस्यीय टीम शनिवार को जांच के लिए विवि मुख्यालय पहुंची. टीम ने कुलपति डा. देवनारायण झा, प्रतिकुलपति डा. नीलिमा सिन्हा सहित विवि के कई वरीय पदाधिकारियों से घंटों पूछताछ की व आवश्यक जानकारी प्राप्त की. टीम में […]
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं की शिकायत के आलोक में राजभवन की चार सदस्यीय टीम शनिवार को जांच के लिए विवि मुख्यालय पहुंची.
टीम ने कुलपति डा. देवनारायण झा, प्रतिकुलपति डा. नीलिमा सिन्हा सहित विवि के कई वरीय पदाधिकारियों से घंटों पूछताछ की व आवश्यक जानकारी प्राप्त की. टीम में अतिरिक्त सचिव उमाकांत चौबे, विवि निरीक्षक भैरव सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी शाहिद खां एवं सहायक कलीम खां शामिल थे.
टीम लगभग दिन के दो बजे विवि पहुंची और लगभग साढ़े तीन घंटे तक जांच की. बताया जाता है कि ब्राह्मण चेतना परिषद पटना एवं सहजानंद शोध संस्थान की शिकायत पर राजभवन से टीम आयी थी. इन शिकायतों में कुलपति सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों पर नियम के विरुद्ध कार्य करने एवं कथित वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये गये थे.
यह थी शिकायत
सूत्रों की मानें तो सीतामढ़ी स्थित बैरगिनियां संस्कृत महाविद्यालय(संबद्ध कॉलेज) में अनुकंपा पर बहाली करने एवं उसका वेतन भुगतान करने,सीतामढ़ी के ससौला सभा स्थित संस्कृत महाविद्यालय के एक शिक्षक को नियम के विपरीत भुगतान करने, संकट मोचन संस्कृत महाविद्यालय हराही दरभंगा के पूर्व प्रधानाचार्य को बगैर कार्य किये भुगतान करने,ऐसे शिक्षकों को अंतरवेतन का भुगतान करने जिनकी सेवा संपुष्ट है ही नहीं. इसी प्रकार आउटसोर्सिग पर कर्मियों की बहाली में अनियमितता, सेवानिवृत अधिकारी से कार्य लेने सहित कई शिकायतें की गयी थी.
विवि में चर्चा का बाजार रहा गर्म
विवि में टीम के आने को लेकर चर्चा का बाजार गरम रहा. सूत्रों की मानें तो यदि कुलपति छपरा संस्कृत महाविद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डा. गजानंद पांडेय की सेवा संपुष्ट कर देते तो शायद वे जांच के घेरे में आने से बच जाते. वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी रही कि गणोश गिरिवर संस्कृत महाविद्यालय बख्तियारपुर के प्रधानाचार्य डा. बालमुकुंद मिश्र के अपरिहार्य कारणों से लंबित भुगतान को लेकर राजभवन ने भुगतान का निर्देश दिया था.परंतु विवि ने भुगतान नहीं किया. ऐसे में विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता के माध्यम से टीम का गठन कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement