17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो के नाम पर महज खानापूरी

अंतिम दिन आशा कार्यकर्ताओं ने चलाया अभियान बहादुरपुर. आशा कार्यकर्ताओं की ओर से सामूहिक बहिष्कार के कारण विगत चार दिनों तक यह अभियान प्रखंड क्षेत्र में विफल रहा. पांचवें व अंतिम दिन जिला प्रशासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को ही इस अभियान में लगाकर कागजी खानापूरी की गयी. इससे पल्स पोलियो अभियान का लाभ […]

अंतिम दिन आशा कार्यकर्ताओं ने चलाया अभियान बहादुरपुर. आशा कार्यकर्ताओं की ओर से सामूहिक बहिष्कार के कारण विगत चार दिनों तक यह अभियान प्रखंड क्षेत्र में विफल रहा. पांचवें व अंतिम दिन जिला प्रशासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को ही इस अभियान में लगाकर कागजी खानापूरी की गयी. इससे पल्स पोलियो अभियान का लाभ भले ही उन बच्चों को नहीं मिला हो, लेकिन कागजी खानापूरी कर अभियान से संबंधित राशि का बंदरबांट करने की जुगाड़ स्वास्थ्य विभाग ने ढूंढ़ लिया. ज्ञात हो कि पांच दिवसीय इस अभियान से अलग रहने की घोषणा आशा कार्यकर्ताओं ने पूर्व में ही कर रखी थी. यदि प्रखंड के स्वास्थ्य महकमा को इस राष्ट्रीय अभियान को किसी भी तरह चलाने की मंशा होती तो पहले दिन की स्थिति देख दूसरे दिन से ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से इसे चालू रखना चाहिए. लेकिन आशा कार्यकर्ता को चयनमुक्त एवं सामूहिक प्राथमिकी के बाद भी उनके रूख में कोई बदलाव नहीं होते देख स्वास्थ्य महकमा ने इस अभियान की कागजी खानापूरी कर ली. ताकि इस अभियान संबंधी लाभ का स्कोप बना रहे. चिकित्सा प्रभारी डॉ मिथिलेश झा ने बताया कि अंतिम दिन गुरुवार को प्रखंड के सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. यह अभियान लगातार पांच दिनों तक चलाया जायेगा जिससे क्षेत्र के एक भी शून्य से पांच वर्ष के आयु के बच्चे छूूट नहीं सके. बता दंे कि आशा कार्यकर्ताओं का 15 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन भी सामूहिक हड़ताल व अनशन जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें