23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से बिजली गुल, गर्मी से लोगों का जीना मुहाल

/रफोटो::::::::::11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से हुई परेशानीकमतौल. अहिल्यास्थान पावर सब स्टेशन से जुड़े गांधीनगर, चनुआटोल सहित अहियारी गोट के अधिकांश हिस्सों की बिजली दो दिनों से गुल है. उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में आक्र ोश पनपने लगा है. बुधवार […]

/रफोटो::::::::::11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से हुई परेशानीकमतौल. अहिल्यास्थान पावर सब स्टेशन से जुड़े गांधीनगर, चनुआटोल सहित अहियारी गोट के अधिकांश हिस्सों की बिजली दो दिनों से गुल है. उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में आक्र ोश पनपने लगा है. बुधवार को टूटे तार यत्र-तत्र बिखरे हुए नजर आये. जिसे ग्रामीणों ने उठाकर जगह-जगह इकट्ठा कर रखा है. ग्रामीण लक्ष्मी पासवान, किशोरी पासवान, देवेंद्र पासवान ने बताया कि जर्जर तारों को बदला नहीं जा रहा है. कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है. बुधवार को करीब दो बजे तेज आवाज के साथ 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा. तार टूटकर गिरने से कई फूस के घरों के छप्पर से आग की लपटें उठने लगी. किसी तरह बिजली कटी, तो लोगों ने आग पर काबू पाया. लोगों की तत्परता से दर्जन भर से ज्यादा घरों के छप्पर धू-धू कर जलने से बच गये. कई बिजली चालित उपकरण से धुआं निकलने लगा. जो अब काम नहीं कर रहे हैं. दसई पासवान, मुकेश पासवान, सोनेलाल चौपाल ने बताया कि काफी पुराने तारों को बदला नहीं जा रहा है. तार टूटने के बाद किसी तरह बिजली कट गयी. जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया. दोपहर का समय होने से लोग घरों में ही थे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. सुबह या शाम के समय तार टूट कर गिरा तो भयंकर हादसा हो सकता है. जानमाल की क्षति होने से इनकार नहीं किया जा सकता.कोट ::::::’तार टूटने की सूचना मिली है. टूटे हुए तारों को बदला जायेगा. जो शुक्र वार को ही संभव होगा. शुक्र वार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा.’प्रदीप कुमार, जेइ जाले, बिजली विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें